यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रही भदोही पुलिस
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर,भदोही। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए होर्डिंग बैनर लगा कर जागरुकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी स्वयं यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। नियम कानूनों को दरकिनार कर बाइक से जगह-जगह फर्राटा तो भर ही रहे हैं। साथ ही नियमों को दरकिनार कर अपनी जान से खिलवाड़ भी कर रहे हैं।
समाचार के साथ प्रकाशित तस्वीर को जरा गौर से देखिए। मामला भदोही कस्बा कोतवाली के पास का है जहाँ बाइक पर बिना हेलमेट के सवार तीन नियम कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाले कोई और नहीं स्वयं खाकीधारी हैं। लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने वाली खाकी को पहन कर स्वयं यातायात नियमों की हवा निकाल रहे हैं। बाइक चलाने के दौरान न तो इन्होंने हेलमेट पहना है और न ही बाइक पर सवार खाकीधारियों में किसी असुरक्षा का भाव दिखाई पड़ा।
शहर की सड़कों पर नियम विरुद्ध फर्राटा भर रहे खाकीधरियों को जैसे ही संवाददाता ने कैमरे में कैद किया। बाइक सवार पुलिसकर्मी रफ्तार पकड़ कर निकल गये। यही काम अन्य बाइक सवार करता तो उस पर कार्रवाई की गाज गिरा दी जाती। वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूकता अभियान में उन्हें नियमों की इबारत याद कराकर वाहन चलाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कर्मी ही नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं।