मंत्री और पीआरओ बनकर एसपी को फोन करना पड़ा महंगा, चढ़े पुलिस के हत्थे
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में एक ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां एस पी को फर्जी काल कर रौब झाड़ने वाले मंत्री और उनके पी आर ओ साहब सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं. जी हां आपको जरूर यह सब अजीब लग रहा होगा पर यह सच है. दरअसल गिरफ्तार अभियुक्त गौरव शाक्य और राजबीर सिंह दोनो मथुरा जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। जिन्होने तीन नवम्बर को पुलिस अधीक्षिका पूनम के सीयूजी पर बस व्यवसाय में लगे गौरव शाक्य ने मंत्री का पीआरओ बनकर फोन किया, और मंत्री जी से बात करने की बात कहकर फ़ोन राजबीर सिंह को दे दिया। राजबीर ने एस पी से रौब जमाते हुए मथुरा से पलिया गौरीफंटा तक जाने वाली निजी बस के संबंध में बात करते हुए कहा कि कुछ स्थानीय बस मालिक उनकी बसों पर बैठने वाले सवारियों को परेशान करते हैं।
बात चीत समाप्त होने के बाद जब एसपी को उनके लहजे को लेकर कुछ शक हुआ तो उन्होंने मंत्रालय में फोन करके जानकारी किया तब उन्हें काल फर्जी होने की जानकारी मिली। यह जानकारी मिलते ही एसपी ने तुरंत जांच के आदेश दिये और आखिरकार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनको संबधित धारायें लगाकर जेल भेज दिया है।