महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन हुआ पास, भाजपा का वाक आउट, ज़रूरत थी 145 की, कुल मिले मत 169
रिजवान अंसारी
मुम्बई : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने अपना बहुमत सदन में सिद्ध कर दिया है। इस मौके पर मतदान के समय भाजपा सदस्यों ने सदन का बहिष्कार कर दिया था। ठाकरे सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 145 वोट की जरूरत थी और उसे 169 वोट मिले हैं।
बहुमत परीक्षण से पहले सदन में काफी हंगामा हुआ। बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा सत्र का आयोजन संवैधानिक मानदंडों के तहत नहीं है। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर को भी बदलने पर सवाल उठाए और कहा कि बिना स्पीकर विश्वास मत नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भारत में कार्यवाहक अध्यक्ष को कभी नहीं बदला गया तो भाजपा के कोलम्बकर को पद से क्यों हटाया गया। यह निममों के विपरीत है।
हालांकि कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष दीलिप वाल्से पाटिल ने फडणवीस के दावों को खारिज करते हुए कहा राज्यपाल की अनुमति के बाद सत्र का आयोजन किया गया है। इस दौरान सदन में ‘दादागीरी नहीं चलेगी’ के नारे भी लगे। हंगामे के बीच बीजेपी ने सदन से वॉक आउट कर दिया और फडणवीस समेत पार्टी के विधायक सदन से बाहर चले गए। भाजपा के सदस्यों द्वारा सदन का बहिष्कार करने पर एनसीपी ने कहा है कि उन्हें भागने का मौका चाहिए था और वह भाग लिए।
बहरहाल, इसके बाद विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी की गई। बता दें कि 288 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के कुल 154 विधायक हैं। ऐसे में ठाकरे सरकार को कुछ निर्दलीय विधायकों और बहुजन विकास अघाड़ी के विधायकों का भी साथ मिला है।