एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें, अन्जनी राय के साथ, जाने किस स्कूल के हॉस्टल से गायब हुवा बच्चा
जनपद में पशु चोरों का आतंक चरम पर, पशुपालकों की नींद हराम, तीन गांवों से तीन भैंस चोरी
बलिया :- भीमपुरा थाना क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के आतंक से ग्रामीण पशुपालकों की रात की नींद हराम हो गई है। सक्रिय गिरोह के लोग वाहन के साथ पहुंच दरवाजे पर बधे मवेशियों को खोल उस पर लाद कर आसानी से निकल जा रहे है। शुक्रवार की रात क्षेत्र के गिरिनाथ यादव पूर्व प्रधान मझौवा (अमावें) की भैंस, डा. कैलाश यादव गांव सिकरिया की भैंस व राजकुमार यादव गांव टिकुलिया की भैंस को खोल कर अपने वाहनों पर लाद कर निकल गए। सुबह दरवाजे पर मवेशी को नहीं देख पशु पालक आवाक रह गए। इस तरह लगातार हो रही घटना से पशु पालकों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
लङकों के लापता होने का सिलसिला जारी। स्कूल के हास्टल से सातवीं का छात्र लापता
बलिया :- रसड़ा नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल के हॉस्टल से शुक्रवार को सुबह कक्षा 7 का छात्र विशाल यादव (13) अचानक लापता हो गया। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना अगले दिन पुलिस को देकर स्वयं खोजबीन शुरू करने में जुट गया। इसकी जानकारी होते ही छात्र के परिजनों के होश उड़ गए। गाजीपुर जनपद के ताजपुर डेहमा निवासी जितेंद्र सिंह यादव का पुत्र विशाल यादव स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की सुबह बच्चे खेलकूद में व्यस्त थे कि इसी बीच वह शौचालय गया। इसके बाद वह फिर लौटकर नहीं आया। हॉस्टल इंचार्ज संगीता सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो वह छात्र की तलाश में जुट गई। काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का पता नहीं लग सका। सूचना पाकर परिजन भी यहां पहुंच गए और छात्र का पता लगाने में वह भी जुट गए है। लेकिन दूसरे दिन भी उसका कोई पता नहीं चला तो स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
विधायक ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारित का दिया आश्वासन
बलिया :- रेवती क्षेत्र के दलछपरा ग्राम सभा के शंकर जी की मठिया के पास आयोजित जनचौपाल में बैरिया विधानसभा के जनप्रिय विधायक जयप्रकाश अंचल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उसे अपने स्तर से निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने गांव के अंदर 300 मीटर सड़क मरम्मत, दलछपरा रेलवे क्रॉसिंग से मूनछपरा कोल्डस्टोरेज तक जाने वाली डेढ़ किमी अधूरे सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। विधायक ने ग्राम सभा के लिए 16 विद्युत पोल एलाट करने तथा दल श्रृंगार बाबा बालिका विद्यालय के लिए एक पुस्तकालय कक्ष के निर्माण हेतु विधायक निधि से धन आवंटित कराने का आश्वासन दिया।
दबंगों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, वाराणसी के लिए रेफर
बलिया :- नरहीं थाना क्षेत्र के कथरिया गांव में शनिवार को दोपहर हनुमान मंदिर के पास पुरानी रंजिश में दबंग ने गांव के ही रमेश सिंह को गोली मार दी। दिन दहाड़े चली गोली से गांव के लोग सन्न हो गए। घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हथियार के साथ आरोपी सुमीत सिंह व संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।
रियो ओलंपिक में पर्यवेक्षक के तौर पर बलिया के बीएसए रियो के लिए रवाना
बलिया : रियो ओलंपिक में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नामित पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश खो खो संघ के चेयरमैन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शनिवार को रियो के लिए रवाना हुए। रवानगी से पूर्व जनपद के अलग अलग स्थानों पर उनका स्वागत समारोह हुआ। बीएसए कार्यालय पर राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति से बीएसए को रवानगी से पूर्व शुभकामना और बधाई दी।
अपने सम्मान समारोह में बीएसए ने कहा कि बलिया की मिट्टी ने मुझे जो आत्मबल दिया उसी की परिणति है कि मै आज देश का प्रतिनिधित्व करने रियो जा रहा हूं। कहा राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की ओर से मिले सम्मान को मै आजीवन सहेज कर रखूंगा।