ट्रांसफार्मर से निकलता धुँआ, कही फिर न चली जाए लाइट के डर में ग्रामीण
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ) : मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेलौली भोजीपुर गांव का 250 KB का ट्रांसफार्मर मधुबन बेल्थरा मार्ग पर बेलौली चट्टी से महज़ 100 मीटर की दूरी पर लगा हुआ है। बताते चलें कि विगत एक माह से लाइट आने के बाद ट्रांसफार्मर के रासायनिक आयल जलने और ट्रांसफार्मर पर आवश्यकता से अधिक लोड होने से धुआं निकल रहा है। आये दिन यह कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह एक महीने से ऐसे ही धुआं और चिनगारी निकलती हैं और विद्युत विभाग के अधिकारी इसी रास्ते से आंख पर पर्दा डाल के चले जाते हैं पर इस पर कोई अमल नहीं करता या यूं कहें कि विद्युुत विभाग की इस पर कोई नज़र नहीं पड़ रही है । इस सम्बन्ध में हम ने सब स्टेशन रामपुर बेलौली जेईई रवि कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि इसको बदलने के लिए हम जिला पर प्रार्थना पत्र दे दिये है सम्भवतः जल्द से जल्द इसका निवारण होगा। ग्रामीण लोगों का कहना है कि ऐसे ही बहुत दिनों से हो रहा है पता नहीं कब तक बनेगा।