गाजियाबाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी निधि केसरवानी ने उठाया बडा कदम.
कुलदीप
गाजियाबाद। बुलंदशहर गैंगरेप प्रकरण के बाद गाजियाबाद प्रशासन अब महिलाओं की सुरक्षा के नए-नए उपाय अपनाने लगा है। डीएम निधि केसरवानी के आदेश पर फेसबुक और ट्वीटर पेज तैयार किया जा रहा है। इस सोशल नेटवर्क की निगरानी खुद डीएम करेंगी।
इसमें शिकायत के साथ-साथ जनता से सुझाव भी मांगे जाएंगे। खास बात यह है कि आने वाली प्रत्येक शिकायत और सुझाव पर त्वरित गति से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।डीएम का कहना है कि ट्वीटर और फेसबुक पेज पर कोई भी महिलाओं की सुरक्षा और ट्रैफिक के मुद्दे पर शिकायत भेज सकता है। इसमें महिलाएं, युवतियां और छात्रा यह बता सकती हैं कि किन प्वाइंट पर आवारा लड़के या संदिग्ध लोग खडे़ रहते हैं। किन प्वाइंट पर छींटाकशी होती है।