अपने सैनिक लीबिया भेजने के लिए तैयारः तैयब अर्दोग़ान
आदिल अहमद
तुर्की के राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि वे अपने सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए तैयार हैं।
तैयब अर्दोग़ान ने मंगलवार को अंकारा में कहा है कि लीबिया की क़ानूनी सरकार की ओर से यदि मांग की गई तो तुर्की, अपने सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए तैयार है। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि अपने सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए हमको किसी की अनुमति नहीं आवश्यकता नहीं है।
ज्ञात रहे कि 27 नवंबर को लीबिया के प्रधानमंत्री फ़ाएज़ अस्सेराज की अंकारा यात्रा के अवसर पर तुर्की और लीबिया के बीच तेल, सुरक्षा और समुद्र के क्षेत्र में सहयोग के बारे में समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इस समझौते का यूनान और मिस्र सहित मेडिट्रेनियन सागर के कई देशों ने विरोध किया है।