अवैध शराब मौत कांड में सात निलंबित
अंजनी राय
आजमगढ़। आजमगढ़ में कल रात अवैध शराब के सेवन के बाद सात लोगों की मौत के मामले में प्रदेश सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों तथा चार आबकारी विभाग के कर्मियों को निलंबित किया गया है।
केवट हिया गांव में जहरीली शराब से हुई सात मौत के बाद डीआइजी उदय शंकर जायसवाल के साथ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व पुलिस अधीक्षक ने गांव का जायजा लिया। डीएम ने इस घटना के लिए आबकारी व क्षेत्रीय थाने की पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है। इस बीच पुलिस ने गांव के दर्जन भर घरों में छापा मार कर कई ड्रम कच्ची शराब बरामद की। महिलाओं की गिरफ्तार भी किया गया है। गांव में शराब का धंधा कुटीर उद्योग की तरह चल रहा था।