बुलंदशहर रेप काण्ड के बाद प्रदेश में एलर्ट, रात में भी चेकिन अभियान जारी

मो0सुफियान।
बेल्थरा रोड।  उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बुलंद शहर में हुई रेप की वारदात को मध्यनजर रखते हुए बलिया एस0पी0 मनोज कुमार झाँ के निर्देशानुसार उभाव थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि थाना अध्यक्ष नन्हे राम सरोज़ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे दो दो पहिया वाहनो के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में सभी  हमराह फ़ोर्स कांस्टेबुल अशोक सरोज़, कॉन्स्टेबल दुर्गेश पाल, हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।पूरी टीम  क्षेत्र में तलाश वांछित रात्रि गश्त करता हुआ चौकिया मोड़ पंहुचा तो किसी मुखबिर के जरिये सुचना मिली की दो  व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लेकर राम पुर बेलौली की तरफ से आ रहे है तथा बिहार में ले जाकर बेचेंगे इस सुचना पर पूलिस बल मधुबन ढाले पर पहुच कर रामपुर बेलौली की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करना प्रारम्भ कर दिया। थोड़ी देर बाद दो मोटर साइकिल पर सवार दो आदमी की आने की आहट मिली जिस पर टॉर्च की रोश्नी से रोकने का इशारा किया गया तो बाइक चोर मोड़ पर से ही भागने की कोशिस की लेकिन तब तक पुलिस ने उनको धर दबोचा। पूछ ताछ के दौरान  एक ने अपना नॉम शिवम पाठक उर्फ़ मकनु पुत्र अभिमन्यु पाठक निवासी ग्राम भरथाव, थाना सिकंदरपुर, बलिया, बताया इसके पास से एक अदद मोटरसाईकील पैशन प्रो रंग काला राजिस्ट्रेसन नंबर यूपी 60 V 1936 तथा दुसरा वयक्ति ने अपना नाम मल्लू उर्फ़ रामसमुझ पुत्र चन्द्रिका यादव ग्राम लक्ष्मी पुर दुबारी,थाना मधुबन,जनपद मऊ,बताया इसके पास से एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग लाल बरामद हुई।और इन बाइक चोर अभियुक्तों को निम्न धाराओं के अंतर्गत 41/411,413,414 IPC के तहत चालान कर जिला जेल भेज दिया गया।पकड़े गए चोरों में से शिवम् उर्फ़ मक्नु मोबाइल लूट का वांछित अभियुक्त है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *