सपा नेता रेहान ने जंतर-मंतर पर जलाया नागरिक संशोधन बिल, कहा मुसलमानों के खिलाफ भाजपा कर रही है साजिश
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी नागरिक संशोधन बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों का विरोध सामने आ रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता रेहान खान ने कहा कि वह नागरिक संशोधन बिल 2019 के खिलाफ हैं और समाजवादी पार्टी हर कीमत पर इसका विरोध करेगी। इसना ही नहीं सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेता रेहान खान का कहना है कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ एक साजिश है।
नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों को बदलने के लिए पेश किया जा रहा है, जिससे नागरिकता प्रदान करने से संबंधित नियमों में बदलाव होगा। नागरिकता बिल में इस संशोधन से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता हासिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
आपको बता दें कि पलिया तहसील से बस द्वारा रेहान खान के नेतृत्व में कई बसें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरकर दिल्ली के जंतर मंतर गई थी जहां उन्होंने नागरिक संशोधन बिल की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया।