हौसला पोषण योजना के अन्तर्गत कुपोषण को मात देने के लिये लगाया गया कैम्प।
आफताब फारूकी।
“हौसला पोषण” योजना के अन्तर्गत कुपोषण को मात देने के लिये लगाया गया कैम्प कौशाम्बी के मूरतगंज के पंसौर वा पन्नोई गाँव की 17 गर्भवती महिलाओ वा 3 बच्चो को दिया गया भोजन। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने आज़ से पूरे प्रदेश में चालू की ” हौसला पोषण ” योजना । इस योजना के अन्तर्गत मूरतगंज ब्लाक के लोहिया गाँव पन्सौर के आंगनवाड़ी केन्द्र में हुआ “हौसला पोषण” योजना के तहत कुपोषण को मात देने के लिये मंडलायुक्त राजन शुक्ल जी की अध्यक्षता में गर्भवती महिलाओ को दिया गया भोजन वा घी, दलिया इत्यादि ग्राम प्रधान वा आंगनवाड़ी संचालिकाओ को दी गयी हिदायत की सप्ताह में 6 दिन गर्भवती महिलाओ वा बच्चो को दिया जाये भोजन वा पौष्टिक आहार । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राजन शुक्ल जी ,सी डी ओ कौशाम्बी ,डाक्टर सुनील सिंह phc मूरतगंज,सी डी पी ओ राकेश सिंह मूरतगंज,ममता देवी ,शिव बाबू ,विजय केसरवानी, पंसौर महिला ग्राम प्रधान ज्ञानमती देवी ,वा प्रधान पति राम प्रकाश ,वा गाँव के इत्यादि लोग मौजूद रहे।