अग्रवाल धर्मशाला में आज कलश यात्रा निकाली गई
रामपुर। ललित। आज शिवपुराण के माध्यम से कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों के लिए पशु रूप में नंदी बने वृक्ष रूप में पीपल आदि मानव रूप मैं भी दुर्वासा जी बने हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में अपने भक्तों का हर प्रकार का कष्ट दूर करते हैं इसीलिए व्यापक रूप कहे जाते हैं यानी कण कण में विराजमान है हर क्षण भक्तों के पास है जो भी विश्व का पूर्ण कल्याण करने वाली व्यथा है.
भोलेनाथ विष को धारण करते हैं बालरुप मे जहर को पूर्ण शांत कर पीने वाले हैं विश्व का कष्ट हरने में सदा तत्पर रहते हैं और भक्तों को सदा अमृत मय भक्ति की शक्ति कृपा करते हैं। इस मौके पर सुखदेव, अजय शर्मा,सरल कपूर, राकेश अग्रवाल, गोपाल, उमा शर्मा, मिथलेश उर्मिला, व पंडित विश्वनाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे