CAB पर कन्हैया कुमार का ट्वीट, कहा खेल को समझे, सरकार मुद्दों से भटका रही है आपको

तारिक खान

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार को राज्यसभा से पास हुए नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला। कन्हैया ने एक भूखे बच्चे की कहानी को नागरिकता बिल से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”एक बच्चा भूख के मारे रो रहा था और अपने पापा से खाना मांग रहा था। पापा ने उसे अल्मारी के ऊपर बिठा दिया। अब बच्चा भूख भूलकर अल्मारी से नीचे उतरने के लिए रोने लगा।

कन्हैया ने कहा कि खेल को समझिए। आपके बच्चों को शिक्षा-रोजगार चाहिए। ये लोग आप सबको अपनी नागरिकता सिद्ध करने के जाल में उलझा देना चाहते है।” उन्होंने इससे पहले बुधवार सुबह दो ट्वीट कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। कन्हैया ने देश के भविष्य की चिंता जताते हुए लिखा कि यह ‘राष्ट्रवादी’ सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेच देगी। कन्हैया कुमार ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, ‘पिछले 5 साल आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने में निकाल दिए। ये 5 साल ‘दादाजी के दादाजी का बर्थ सर्टिफिकेट’ बनवाने में निकाल देंगे।

उन्होंने कहा कि इस बीच ‘राष्ट्रवादी’ सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेचकर ट्रेन टिकट से लेकर कॉलेज की डिग्री तक सब कुछ गरीबों की पहुंच से बाहर कर देगी।’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा था, ‘देश के सभी लोगों को डॉक्यूमेंट्स के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे। इस तमाशे के दौरान ONGC, BSNL, Air India, Railways सब बिक जाएगा। फिर प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में 400 रुपए की जगह 4000 रुपए का टिकट खरीदिएगा और 10 लाख में डिग्री लेकर 10 हजार महीने में नौकरी करिएगा।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *