विवाह के लिए मानव तस्करी सबसे बड़ा ऑर्गेनाइज अपराध: डॉ उमाचरण गंगवार
करिश्मा अग्रवाल
बरेली। शहर के साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अतिथि वक्ता के रूप में डॉ उमाचरण गंगवार(एसोसिएट प्रोफेसर,समाजशास्त्र विभाग, बरेली कॉलेज,बरेली)ने अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने विवाह के लिए मानव तस्करी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचारों से छात्राओं को अवगत कराया।उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि ड्रग्स और हथियार के बाद मानव तस्करी सबसे बड़ा ऑर्गेनाइज अपराध है और यह मानवीय गरिमा पर प्रत्यक्ष प्रहार है।महिलाओं,लड़कियों और बच्चों की स्थिति सबसे खराब है और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में इसकी निरंतर वृद्धि हो रही है जिसका सबसे मुख्य कारण गिरता हुआ लिंगानुपात है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राकेश अरोरा,विभाग की शिक्षिकाएं डॉ कनकलता, डॉ कनिका पांडे,श्रीमती सीमा अग्रवाल,रेखा पांडे,प्रीति पाठक, अनामिका कौशिवा आदि उपस्थित रहीँ।डाॅ अलका शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।