बेमौसम बरसात ने बढ़ा दे किसानों की चिंता
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) रात से ही हो रही बूँदाबादी एवं बरसात ने किसानों की नींद हराम कर दिया। क्षेत्र के थलईपुर, पहसा, गडवा, चकरा, सहुआरी, सम्हरुआ, जमदरा आदि गाँवों में गेहूँ की बुआई की तैयारी में तल्लीन किसानो को इस बरसात से काफी नुकसान हुआ है।
एक तरफ हाल ही की बुआई वाले खेतों के बीजों के सड़ने का डर तो दूसरी तरफ खाली खेतों में पानी लगने से उनकी बुआई में बिलंब होने की चिंता ने किसानो के माथे पर सिकन डाल दिया है। ऐसे में किसान क्या करें उसकी समझ मे नही आ रहा।रात के लगभग दस बजे से शुरु हुई बरसात पूरी रात चलती रही ।प्रातः काल में भी रुक-रुक बरसात होती रही। बरसात और हवा के कारण ठंडक में भी वृद्धि हुई है।सुबह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव की जुगत में लगे देखे गए। किसानों का कहना है कि इस बरसात ने किसानी का जायका पूरी तरह बिगाड़ दिया है।