बिजली अधिकारियों के हमलावरो पर की रासुका लगाने की मांग, धरने पर अवर 14 जिलों के अभियंता
शौकत अली
गाजियाबाद। जनपद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों पर हुए प्रकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 14 जिले के अवर अभियंताओं ने एक जुट होकर रासुका की मांग की है तथा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 गाजियाबाद शाखा ने भी समर्थन देंकर एसएसपी को पत्र देकर रासुका की मांग की है। वही पुलिस ने हमले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि शनिवार को अगरौला गांव में बिजली विभाग द्वारा आसान क़िस्त योजना के अभियान के तहत कैम्प लगाया गया था। जिस दौरान संयोजन विच्छेदन से नाराज निवासियों ने विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमे उपखंड अधिकारी इंद्रभानु सिंह गम्भीर चोटिल हो गये थे। पुलिस ने मामले में 10 नामजद व 10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिनमे से रविवार को 3 आरोपियों विशम्भर ,दीपक व पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही घटना से आक्रोशित रविवार को गाजियाबाद के राजनगर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर गाजियाबाद ,नोएडा ,बुलंदशहर ,मेरठ ,शामली ,मुरादाबाद ,सहारनपुर ,सहित मेरठ मंडल के 14 जिलों के अवर अभियंता धरने पर बैठ गये और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे सभी आरोपियों पर गम्भीर धाराओं के साथ-साथ रासुका की मांग की।
संघर्ष समिति की मांग है कि अगर अग्रिम 24 घण्टे में हमलावरो पर प्रशासन व प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से रासुका जैसी कार्रवाई नही की तो आगामी भविष्य में उपभोक्ता सेवा एवं विद्युत आपूर्ति बाधित होने की पूर्ण सम्भवना है।जिससे उतपन्न होने वाली औद्योगिक अशांति के लिये प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।