जीते जी में संभव हैं भगवान के दर्शन, सबसे पहले अपने अंदर से अहंकार को करना होगा दूर

गौरव जैन

रामपुर – संस्कृति प्रेरणा मंच और सहयोगी संगठन श्री सनानत रामलीला कमेटी ,अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से उत्सव पैलेस में चल रही कथा में मंगलवार को भागवत भूषण ,मानस ,मर्मज्ञ श्री श्री गौरदास जी महाराज ने लोगों को सात्विक जीवन जीने के तरीके बताए।

उन्होंने कहा कि यदि हमें इस जन्म में जीते जी भगवान की प्राप्ति करनी है तो दिव्य गुणों को आत्मसात करना होगा। इससे इसी जन्म में भगवान के दर्शन होना संभव हो जाता है। सबसे पहले अहंकार को अपने अंदर से दूर करना होगा। इसके अलावा अपने कानों के रोगों को भी मिटाना होगा यह रोग है अपनी प्रशंसा सुनकर प्रसन्न होना ,अन्य लोगों की निंदा करना और दूसरों की बुराई को खूब मन लगाकर सुनना। इसके साथ ही बुरे लोगों का संग भी तुरन्त त्यागना होगा। संत प्रवत्ति के अच्छे लोगों के साथ रहकर आदर्शवादी विचारधारा और कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि दस घंटे का सत्संग हो और केवल दस मिनट का कुसंग हो तो वह सारे सत्संग पर भारी पड़ जाता है।

प्रतिदिन जागने के साथ ही सर्वप्रथम ईश्वर का ध्यान करना चाहिए और प्रार्थना करें कि मेरा पूरा दिन अच्छा बीते। तब दोनों हाथों के दर्शन करें और धरती मां का नमन करते हुए उठना चाहिए। प्रतिदिन मंदिर में कुछ क्षण जरूर बैठे और गुरू मंत्र का जप करें। रोजाना प्रभु से क्षमा जरूर मांगनी चाहिए। फिर अपने दैनिक कार्य प्रारम्भ करें। जो भी कार्य करे उसे इस भाव से करें कि यह कार्य मैं भगवान के लिए कर रहा हूं। ईश्वर को समर्पित कार्य सदैव हमारी मनोस्थिति को ठीक बनाए रखता है।

इससे पूर्व मुख्य यजमान विनोद अग्रवाल , उर्वसी अग्रवाल ने परिवार संग तथा सह यजमान अंजुल कपूर, ललित अग्रवाल, शिवराज सरन अग्रवाल, डा. अजय अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल, अरूण अग्रवाल ने पूजन किया। दीप प्रज्ज्वलन धनंजय पाठक, सौरभ अग्रवाल, उमेश सिंघल, दीपक गोयल, अरविंद पांडेय, मनोज गर्ग, नवीन गोयल, उद्योगपति राकेश कुमार जैन सी के असोसिएट ने किया। कथा के विश्राम में श्रद्धालुओं ने आरती की फिर प्रसाद वितरण हुआ। मुख्य आयोजक सुभाष नंदा और धनंजय पाठक ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करने को कहा।

इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार गर्ग ,पूनम अरोरा, वीरेन्द्र अरोरा ,ईश्वर सरन अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, निक्कू पंडित ,ज्ञान गुप्ता, विष्णु सरन अग्रवाल, सीता राम शर्मा, अरविंद गुप्ता, मुनीश शर्मा, आशीष जिंदल ,हरीश चंद्र, प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *