नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरुद्ध अपने समर्थको सहित बेडिया पहनकर सडको पर उतरे पप्पू यादव
अनिल कुमार
पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में वामपंथी दलों के बिहार बंद का जहां पूरे प्रदेश में असर देखा गया है, वहीं कई स्थानों पर अनूठा विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला है। बंद का समर्थन कर रहे जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव इस दौरान बेड़ियां पहनकर सड़क पर उतरे और उन्होंने आजादी मांगी।
पप्पू यादव बेड़ियां और हाथ में हथकड़िया पहनकर पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचे और उन्होंने इससे आजादी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘नागरिकता संशोधन कानून संविधान की आत्मा पर हमला है। इस अधिनियम से देश को बांटने का प्रयास किया गया है।’ उन्होंने इस अधिनियम से आजादी की मांग की।
पप्पू यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पूरा बिहार सड़कों पर, एनआरसी-नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बिहार बंद है। सुन लें नीतीश-मोदी-शाह आपका बैंड बजाने को जनता है तैयार। आपका हिन्दू-मुस्लिम का एजेंडा होने वाला है बेकार। अंग्रेजों से फूट डालो,शासन करो का जो गुरु मंत्र लिया है न,उसे हर हिन्दुस्तानी एकजुट हो खारिज कर देगा।’