डबल मर्डर का सनसनी खेज खुलासा, सगे भाई ने दिया था घटना को अंजाम

गौरव जैन

रामपुर – दिनांक 10-11-2019 को वादी प्रेम कुमार तिवारी पुत्र रामचरन तिवारी नि0 रजा टैक्सटाईल ज्वालानगर द्वारा थाना सिविल लाइन पर आकर तहरीरी सूचना दी कि किसी अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों द्वारा घर में घुसकर उसके भाई आनन्द कुमार की हत्या कर दी थी तथा उसके भतीजे शुभम उर्फ नानू पुत्र आनन्द कुमार को जान से मारने की नियत से घायल कर दिया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0-920/19 धारा 302/307/452 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।

उक्त घटना स्थल का अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली एवं रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद तथा डा0 अजय पाल, पुुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन को घटना का अनावरण करने हेतु आवष्यक दिशा निर्देष दिये गये थे।

डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी। इसी क्रम में स्वाट-2 एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक तथा सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र नगर के निकट पर्यवेक्षण में साक्ष्य, सत्यता, गुण-दोश के आधार पर अथक प्रयासों के उपरान्त डबल मर्डर में प्रकाश में दोनों पति-पत्नी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल हथौडा व पेचकस को उनके घर में जीने के नीचे से बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता प्रेम कुमार तिवारी पुत्र रामचरन तिवारी नि0 रजा टैक्सटाईल ज्वालानगर , माधुरी पत्नी प्रेम कुमार तिवारी है। गिरफ्तार वादी/अभियुक्त प्रेम कुमार तिवारी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके भाई आनन्द उर्फ नन्हे (मृतक) चरित्रहीन था और उसके कई महिलाओं एवं लडकियों से सम्बंध थे जिस कारण मौहल्ले में उसकी बडी बदनामी हो रही थी। उसके भाई आनन्द के दो लडके है जिनमें से बडे लडके का नाम अनुज जो कि हापुड में संविदा पर नौकरी करता है तथा छोटे लडके का नाम शुभम उर्फ नानू (मृतक) जो मन्दबुद्धि था और इस कारण से मृतक आनन्द के बडे लडके अनुज की भी शादी नही हो पा रही थी। जिससे में काफी परेशान था। इसलिए मैने अपनी पत्नी माधुरी के साथ मिलकर आनन्द कुमार की हत्या करने की योजना बनायी योजना के अनुसार दिनांक 08/09-11-2019 की रात्रि में 03ः00 बजे हम दोनों मृतक आनन्द कुमार के घर गये और आवाज देकर उसका दरवाजा खुलवाया और जान से मारने की नियत से आनन्द कुमार के सिर पर हथौडे से वार किये जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया तभी मृतक का छोटा लडका शुभम उर्फ नानू जग गया तथा चिल्लाने लगा। इसलिए उसके भी सिर पर हथोडे व पेचकस से वार कर किये और दोनों को मरा हुआ समझकर वापस अपने घर पर आकर सो गये।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0-920/19 धारा 302/307/452 भादवि अन्र्तगत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम बिजेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, राजीव चौधरी प्रभारी स्वाट टीम-2, सुभाष चन्द व0उ0नि0 थाना सिविल लाइन, हेड का0 17 दिनेश कुमार सर्विंलांस सैल, हेड का0 36 टीकाराम सर्विंलांस सैल, हेड का0 राकेश कुमार थाना सिविल लाइन, का0 1413 अजीम स्वाट टीम-2 , का0 1136 देवेन्द्र कुमार स्वाट टीम-2, का0 937 रोहित कुमार स्वाट टीम-2, का0 192 लोकेन्द्र सिंह स्वाट टीम-2, का0 1304 अंकुल कुमार स्वाट टीम-2, का0 राहुल कुमार थाना सिविल लाइन, का0 विपिन कुमार थाना सिविल लाइन, का0 मुनीम थाना सिविल लाइन है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *