एनआरसी के मुद्दे पर एसपी पश्चिम (कानपुर) ने समझाया आम नागरिको को और कहा “ये हिंदुस्तान है कोई किराए का मकान थोड़ी है जो कोई खाली करवा लेगा”
आदिल अहमद
कानपुर. कानपुर नागरिकता संसोधन को लेकर पूरे हिंदुस्तान में प्रदर्शन हो रहे है। कई शहरों में हिंसा भी हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए आज कानपुर चमनगंज अंतर्गत हलीम इंटर कालेज में एसीएम-3, एवं एसपी पश्चिम सहित क्षेत्राधिकारी सीसामऊ व प्रभारी निरीक्षक चमनगंज ने क्षेत्रिय सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक किया। इस अवसर पर एसपी पश्चिम ने राहत इन्दौरी के एक शेर को बोलते हुवे कहा कि आपको डरने की ज़रूरत नही है। सभी का खून शामिल है यहाँ की जमी में, किसकी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।
उन्होंने इसके साथ कहा कि यह हिंदुस्तान है कोई किराय का मकान थोड़ी है जो कोई खाली करवा लेगा। इसी के साथ ही उन्होंने सभी से यह अपील किया कि शहर में अमन और शांति बनाएं रखें। अफवाओं पर ध्यान न दे। जो भी अराजकतत्व शहर में उम्माद फैलायेगा, उसके खिलाफ सख़्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। कहा कि चमनगंज-चमनगंज ही रहेगा हम इस चमन के अमन को खराब नही होने देंगे।
उन्होंने कहा कि आप अफवाओं पर ध्यान न दे। हम सब हिंदुस्तानी थे, हम हिंदुस्तानी है, और रहेंगे। हमे और आप को यहाँ से कोई नहीं निकाल सकता। जिसके बाद एस पश्चिम ने क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक चमनगंज एंव भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।