अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ संपन्न
अमित श्रीवास्तव
वाराणसी. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के बैनर तले प्रवर अधीक्षक कार्यालय नीचीबाग पर संघ के मंडलीय सचिव हरीश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
हरिश्चंद्र तिवारी ने धरना प्रदर्शन का मुख्य कारण बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों को पे कमीशन के लिए सरकार द्वारा कमलेश चंद्रा कमेटी के सिफारिशों को पूर्ण रूप से डाक विभाग द्वारा लागू नहीं किया गया. पे कमिशन का लाभ 11.1 2016 मिलना था, परंतु डाक विभाग ने इसे जुलाई 2018 से लागू किया गया है. सुप्रीम कोर्ट एवं सीएटी ने बार-बार स्पष्ट रूप से आदेशित किया है कि ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी पद के धारक हैं. परंतु सरकार एवं डाक विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है. जिससे ग्रामीण डाक सेवकों में भारी आक्रोश है.
कहा कि डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका है. लगभग 75 परसेंट ग्रामीण क्षेत्रों में और 25 परसेंट शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी काम करते हैं, और सरकार द्वारा समय-समय पर कई योजनाएं भी आती हैं. जैसे सुकन्या समृद्धि एस बी आर डी बिजली बिल पेंशन योजना इत्यादि का कार्य करते हैं. परंतु कर्मचारियों मैं अभी तक कमलेश चंद्रा कमेटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई सरकार एवं विभाग को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बन पाई. जिससे अजीज आकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के लोगों ने हरीश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारी गण उपस्थित रहे.