बहराइच- जनपद न्यायधीश हुवे सेवानिवृत, हुई भावभीनी विदाई।
नूर आलम वारसी
बहराइच : कुशलतापूर्वक सेवा पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए जनपद न्यायाधीश बहराइच श्री विजय कुमार शर्मा की विदाई के लिए सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को देर शाम आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर मौजूद न्यायिक अधिकारियों ने सेवाकाल के दौरान उनके साथ कार्य किये जाने के अनुभवों को व्यक्त किया।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि न्यायालयों पर वादों की बढ़ती संख्या के कारण न्यायिक कार्य चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। न्यायिक अधिकारी हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से करें ताकि बढ़ते हुए न्यायालयों में वादों की संख्या में कमी आये और वादकारियों को समय से न्याय भी मिल सके।
इस अवसर पर अपर जिला और सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 1 लाल बहादुर द्वितीय, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) मृदुलेश कुमार सिंह, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 6 सीता राम निगम, विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) मो. रियाज, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 2 नरेन्द्र कुमार, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 5 बृज लाल, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 4 सुरेश चन्द्र भारती, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/एफटीसी-द्वितीय नन्द प्रताप ओझा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय बहादुर यादव, सिविल जज (सिनीयर डिवीजन) अर्चना रानी, सिविल जज (सिनीयर डिवीजन)/एफटीसी आलोक कुमार श्रीवास्तव, अपर सिविल जज (सिनीयर डिवीजन)/एसीजेएम बसन्त कुमार जाटव, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सुरेन्द्र कुमार राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह, सिविल जज (जूनीयर डिवीजन) कैसरगंज अनुपम शौर्य सहित अन्य न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी, अधिवक्ता व अन्यलोग मैजूद रहे।