एसएसबी युवाओं की सोच को बनाएगा हाईटेक, शुरू किया कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम
फारुख हुसैन
गौरीफंटा. सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी ने कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत नेपाल सीमा पर बने एस एस बी के सूडान कैम्प में शुरू किया गया। जिसमें 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 39 वी वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बच्चों को वर्तमान समय में कम्प्यूटर के महत्व व आवश्यकता पर जानकारी दी। कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट की एक अहम भूमिका हो गई है।
इंटरनेट की मदद से सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी व लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद बच्चे भविष्य में सरकारी नौकरी या स्वरोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं। एसएसबी की 39वी वाहिनी द्वारा 45 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर भी दिए गए हैं! यह कोर्स थारू जनजाति के छात्रों को निशुल्क कराया जा रहा है। इतना ही नहीं इसी तरह का कोर्स सुमेर नगर में भी चलाया जा रहा है।