आखिर लगते ही क्यों है ये शिलापट्ट, जब उखाड़ने ही होते है
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी. सरकार और पत्थरों का साथ पुराना है। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में इन दिनों जगह-जगह सांसद, विधायक, मंत्री आदि अपने नाम और काम को लोगों तक पहुंचाने के लिए पत्थर पर अंकित कर सड़कों, चौराहों पर लगवाते हैं। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में सालों साल चलने वाले शिलापट कुछ दिन में ही उखड़ने लगते हैं।
आपको बता दें कि इन्ही सिला लेखों के चलते सरकार द्वारा कराए गए कार्यों का आंकलन भविष्य में किया जाता है लेकिन ठेकेदारों द्वारा जल्दबाजी में उद्घाटन और शिलान्यास के चक्कर में इस तरह की गलतियां होती है। आपको बता दें कि इसी तरह दुधवा रोड से गुरुकुल एकेडमी स्कूल तक जाने वाली रोड पर सांसद अजय मिश्र टेनी के नाम का पत्थर लगते ही उखड़ने लगा है। ऐसे में भविष्य में सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की गणना कर पाना मुश्किल साबित होगा।