सीएम योगी के बयान पर मौलाना मदनी बोले- गोलियां कम पड़ जाएंगी, सीने कम नहीं होंगे
अब्दुल बासित मलक
सहारनपुर:- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मंगलवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद ने ईदगाह मैदान में धरना दिया और केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही 313 लोगों ने गिरफ्तारियां दीं। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। कासिमपुरा मार्ग स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित धरने में सीएए (सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट) के विरोध में नारेबाजी की गई। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना सैयद महमूद मदनी ने कहा कि सीएए काला कानून है। इसके नाम पर केंद्र सरकार एक वर्ग को निशाना बना रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी को लेकर अलग- अलग बयानबाजी कर रहे हैं।
देश की जनता के सामने दोनों ही अपनी मंशा स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। सीएए के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है। जमीयत देशभर में आवाज बुलंद करेगी और गिरफ्तारियां देगी। यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता। मौलाना मदनी ने यूपी में हुई हिंसा के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि आपकी गोलियां कम पड़ जाएंगी, हमारे सीने कम नहीं पड़ेंगे। इस दौरान 313 लोगों ने गिरफ्तारी दी, जिन्हें मौके पर ही रिहा कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर में पांच और मुकदमे दर्ज
वहीं मुजफ्फरनगर में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वालों पर पांच और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कुल मुकदमे 37 हो गए हैं। इसके अलावा शामली के कैराना से चार लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कार्यकर्ता फैसल भी शामिल है, जिससे आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।