मरम्मत होकर आया ट्रांसफार्मर 1घण्टे में फुक गया
संजय ठाकुर।
मऊ: वर्कशाप से मरम्मत हो कर आया ट्रांसफार्मर मात्र डेढ़ घंटे में ही धू-धू कर जल गया जिसके चलते विलौझा क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है। 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगभग एक माह पूर्व जल गया जिसके चलते अंधेरा तो व्याप्त था ही कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा था। संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं ने येन केन प्रकरेण चंदा लगा कर ट्रांसफार्मर को मरम्मत के लिए जनपद मुख्यालय स्थित वर्कशाप में भेजा। लगभग एक सप्ताह में उक्त ट्रांसफार्मर मरम्मत हो कर आया। संबंधित लोगों को लगा कि अब विद्युत समस्या दूर हो जाएगी परंतु जैसे ही ट्रांसफार्मर चढ़ाया गया, मात्र 11 घंटे में ही धू-धू कर जल उठा। इससे उपभोक्ताओं में पुन: निराशा छा गई। मुकेश सिंह, मनोज, विजय बहादुर, इम्तियाज, किशोरी, सनोज, स्वामीनाथ, प्रहलाद, प्रेमचंद समेत सैकड़ों उपभोक्ताओं ने इस समस्या के प्रति संबंधित प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जनहित में अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने की आवाज उठाई है ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो सके।