एमडीएम में हेराफेरी का लगा आरोप
संजय ठाकुर।
मऊ : फतहपुर मंडाव खंड शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्ती के मध्याह्न भोजन योजना के खाते से चेक में हेराफेरी कर दो बार अधिक धन निकालने का सनसनी खेज़ मामला प्रकाश में आया है। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग किया है। जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र के मुताबिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सवंरु यादव ने बीते फरवरी माह में एमडीएम का चौदह सौ रुपये का चेक प्रधान के नाम से काटा था। इसमें प्रधान ने हेराफेरी कर बैंक कर्मियों की मिलीभगत से चौदह सौ की जगह 24 हजार चार सौ रुपये निकाल लिए। इसी प्रकार जुलाई माह की 13 तारीख को पुन: प्रधानाध्यापक ने चार हजार रुपये का चेक प्रधान के नाम से काटा। प्रधान ने पुन: हेराफेरी कर चौबीस हजार रुपये निकाल लिए। जब प्रधानाध्यापक ने पासबुक प्रिंट कराया तब उनको इस जालसाजी की जानकारी हुई। मामले को लेकर जब चर्चा शुरू हुई तो बैंक और प्रधान ने मामला दबाने के लिए निकाले गए अधिक रकम को पुन: वापस उसी खाते में जमा करने का प्रयास किया, तभी इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई और ऐसा नहीं हो पाया। गांव के चंदन कुमार, रामबचन, रामभरोसा, पूर्णमासी, संजय, रामानंद ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है।