मॉय फोटो ऑन डाक टिकट, प्रधान डाकघर में लगी भीड़
कुलदीप।
गाजियाबाद। गाजियाबाद के प्रधान डाकघर में अपनी फोटो वाले डाक टिकट के लिए लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में जुटी। मॉय स्टैंप योजना के तहत शुक्रवार तक 100 सीटें यानी 1200 टिकट बिक चुके हैं। इस बिक्री से डाक विभाग के अधिकारी काफी खुश हैं। अब कारपोरेट सेक्टर की कंपनियां भी अपनी लोगों वाले डाक टिकट छपवा सकते हैं। इसके लिए कवायद तेज हो गई है।
डाक विभाग ने मॉय स्टैंप योजना चला रखी है। इस योजना के तहत मनचाही दृश्य के साथ अपनी फोटो के साथ टिकट बनवाने की सुविधा है। अपनी फोटो व सीनरी जैसे ताजमहल, प्रकृति का नजारा वाली टिकट के लिए 300 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। 300 रुपये में 12 डाक टिकट की एक सीट दी जाती है। अपनी फोटो या सीनरी वाले डाक टिकट के लिए पहले काउंटर पर फोटो खिंचवानी होती है। फोटो खिंचने के बाद डाक कर्मी फोटो युक्त टिकट की सीट तैयार कर दस से 15 मिनट में 12 टिकटों वाली सीट उपभोक्ता को मुहैया करा देता है। कारपोरेट सेक्टर की कंपनियों के लिए भी यह सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके तहत कोई भी स्कूल, कालेज, संस्थान या फैक्टरी व कंपनी अपने लोगो के साथ डाक टिकट जारी करवा सकता है। शर्त यह है कि कारपोरेट सेक्टर की कंपनियों को एक बार में दस हजार सीट के छपवानी होगी। इसके लिए उन्हें आर्डर देना होगा। आर्डर देने के तीन के अंदर उन्हें टिकटों की सीट मुहैया हो जाएगी। फिलहाल इन दिनों मॉय स्टैंप योजना के तहत अपनी फोटो वाले डाक टिकट के लिए लोगों की भीड़ प्रधान डाकघर में जमा हो रही है। एक टिकट की वैल्यू पांच रुपये है।