सड़कों के समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव को विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने लिखा पत्र
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। प्रदेश सरकार बिजली, पानी, सड़क जैसी जनता की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गंभीर है। इन जरुरतों को पूरा करने के लिए शासन द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिये सरकारी धन उपलब्ध कराकर काम कराया जा रहा है। इसके बावजूद जनपद के विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा काम कराने में लापरवाही बरती जा रही है। जिसका ठीकरा जनता शासन के माथे पर फोड़ रही है। मुहम्मदाबाद विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को अलग-अलग पत्रों के माध्यम से ताड़ीघाट-बारा संपर्क मार्ग तथा राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत मऊ-युसुफपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। मुहम्मदाबाद विधायक ने मुख्य सचिव को लिखे गये पत्र में कहा है कि टीबी रोड पर इसी वर्ष शासन द्वारा धन स्वीकृत हुआ है। मार्ग का निर्माण कार्य ताड़ीघाट से शुरु कर बारा तक पहुंचाना था। इस मार्ग के बीच ड़ेढ़गांवा से नवली गांव तक बहुत बड़े-बड़े गड्ढ़े मौजूद है। जिसके चलते प्रतिदिन लंबा जाम लगता है। प्राय: दुर्घटनाएं होती रहती है। इस दुर्व्यवस्था से परेशान होकर जनता रेवतीपुर ब्लाक मुख्यालय पर गत दो दिनों से धरना दे रही है। उन्होने निर्माण खंड-एक लोकनिर्माण विभाग को निर्देश देने को कहा है। इसी क्रम में मऊ-युसुफपुर संपर्क मार्ग पर वर्ष 2013 में शासन द्वारा धन स्वीकृत हुआ है। लेकिन कार्य अभी भी अधूरा है। कई महिनों से कार्य ठप है। सड़क की दशा काफी दयनीय है। बरसात में सड़क के बड़े-बड़े गड्ढो में पानी भर गया है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। क्षेत्रीय जनता में इसको लेकर काफी आक्रोश है। इस मार्ग का दो किलोमीटर भाग मुहम्मदाबाद नगरपालिका के अंतर्गत आता है जिसकी भी दशा बहुत दयनीय है। इसके निर्माण कार्य अनुबंध भी लोकनिर्माण विभाग के खंड तीन से हो चुका है। धन उपलब्ध है। ठेकेदार को अग्रिम भुगतान कर दिया गया है। लेकिन ठेकेदार ने अभी तक काम नही कराया है।