ओवरलोडिंग पर शिकंजा, 12 वाहनों के चालान कर वसूले 1.20 लाख
पूजा धीमान
हिमाचल प्रदेश न्यूज़
पांवटा साहिब आरटीओ सिरमौर की टीम (RTO Sirmaur Team) ने शुक्रवार को ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसते हुए 12 ट्रकों के चालान काट कर 1.20 लाख रुपए जुर्माना वसूला। विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग को शिकायत मिली थी कि माइनिंग क्षेत्र से निकलने वाले ट्रकों में लगातार ओवरलोडिंग (Overloading) हो रही है। ट्रकों में क्षमता से अधिक भार ढोये जाने से बांगरन पुल को भी खतरा बना हुआ है। इसको लेकर शुक्रवार को परिवहन विभाग ने बांगरन पुल से गुजर रहे ओवरलोडिड ट्रकों पर शिकंजा कसा।
बता दें कि इस पुल की भार क्षमता 9 टन है। जबकि यहां पर से रोजाना सैकड़ों ओवरलोडिड वाहन गुजर रहे हैं। इसको लेकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 12 ओवरलोडिड ट्रकों को मौके पर पकड़ा। इस दौरान विभाग ने इन ओवरलोडिड ट्रकों से लगभग 1.20 लाख रुपए जुर्माना वसूला। उधर, आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि बांगरन पुल पर विभाग ने नाका लगाया था। इस दौरान टीम ने 12 ओवरलोडिड ट्रकों के चालान कर जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि बांगरन पुल से ओवरलोड गाड़ियों के गुजरने बारे उन्हें शिकायत मिली थी। इसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। पुल से 12-15 टन वजन की ओवरलोड ट्रक गुजर रहे थे। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।