मऊ के समाचार एक नज़र में संजय ठाकुर के साथ। जाने क्यों हुए थानाध्यक्ष दोहरीघाट लाइन हाज़िर

संजय ठाकुर / यशपाल सिंह।

●काम के प्रति लापरवाही मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने थानाध्यक्ष दोहरी घाट सत्येन्द्र सिंह यादव को थाना दोहरी घाट से पुलिस लाइन्स स्थानांतरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी फीडर कालोनी में बना रहा था फीडर फटने से उसकी मौत हो गयी बिजली बिभाग का कोई भी क्रमचारी मौके पे नही पंहुचा आक्रोशित लोगो शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया एसओ सतेंद्र सिंह यादव भी किसी कारण बस मौके पे नही पहुचे जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थान्तरण कर दिए

असलहा दिखा बदमाशो ने महिला स्वास्थ कर्मी का चैन छीना

मऊ :दोहरीघाट थाना क्षेत्र के एक महिला प्रतिमा राय/प्रमोद कुमार राय जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में बड़े बाबू के पद पर तैनात है जो ऑटो में बैठकर डियूटी के लिए जा रही थी ऑटो से उतरकर स्वास्थ केंद्र की तरफ जा रही थी तब तक अपाची बाइक से तीन बदमाश आये और असलहा से आतंकित कर गले से चैन छीन कर फरार हो गये इसके बाद वही बदमाश करौली बाजार के पास से किशन नामक युवक जो दरगाह-मधुबन निवाशी से भीे चैन छीन लिए सुचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके तीनो बदमाशो संजय मल्लाह पुत्र अमृत निवाशी बड़े गांव घोसी, तालिब पुत्र एकलाफ निवाशी बड़े गांव घोसी,बीरेंद्र हरिजन पुत्र नारायण निवासी रसूलपुर घोसी को कट्टा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

●मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ श्री शिव हरी मीणा द्वारा आ० ना० पुलिस योगेन्द्र नाथ यादव को जनहित के दृष्टिगत थाना हलधरपुर से पुलिस लाइन्स स्थानांतरण  किया गया।
एआरटीओ ने किया एक बस सीज और आठ का चालान
मऊ : एआरटीओ प्रवर्तन राम सिंह यादव द्वारा आज भी अभियान चलाकर मानकविहिन स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस लाइन के सामने दर्जनों वाहनों का चेकिंग के दौरान पेपर व  कागजात मानक के अनुकूल नहीं पाए गए। एक बस को सीज करने के साथ आठ वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान चेकिंग की सूचना मिलते ही वाहन चालक चेकिंग स्थल से पहले ही गाड़ी को किनारे खड़ा कर दिए थे।
सिपाही आशुतोष प्रताप सिंह व सन्नू प्रकाश के साथ दोपहर बाद छुट्टी के समय पुलिस लाइन पर पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन ने स्कूली वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। रजिस्ट्रेशन, फिटनेश सहित अन्य पेपर दुरुस्त न होने की दशा में चालान काट दिया गया। इसी दौरान बच्चों से भरी एक बस की जांच के दौरान सभी पेपर खराब मिलने पर उसका चालान कर दिया गया। जांच की सूचना मिलते ही अन्य वाहन स्थल से दूर वाहन खड़ा कर जांच समाप्त होने का इंतजार करते रहे। दूसरे दिन जांच में एक बस सीज करने के साथ आठ वाहनों का चालान कर दिया गया।                     एआरटीओ प्रवर्तन राम सिंह यादव ने बताया कि स्कूल में चलने वाले सभी वाहनों को अपने सभी कागजात  फिटनेश, रजिस्ट्रेशन आदि तत्काल दुरुस्त करा लें। ऐसा न होने पर करवाई किया जायेगा


गौरीडीह के ग्रामीणों ने तहशील पे किया प्रदर्शन

मऊ:मधुबन तहसील क्षेत्र के गौरीडीह से सैकड़ों की संख्या में आए पुरुष महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोटे की दुकान की बहाली के विरोध में जमकर हंगामा मचाते हुए तब तक धरने पर बैठे रहे जब तक एसडीएम ने बहाली आदेश को स्थगित करने और दुकान के पुन: जांच का निर्देश नहीं दिया क्षेत्र के गौरीडीह में मार्च के बाद लगातार तीन माह का राशन वितरण नहीं करने की शिकायत पर पूर्ववर्ती उप जिलाधिकारी दयाशंकर पाठक ने दुकान को निलंबित कर दिया था और जांच का आदेश दिया था। इसी बीच पुर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान उप जिलाधिकारी ने दुकान को बहाल कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम का घेराव किया था लेकिन कोई  हल नहीं निकल सका। इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पुरुष व् महिलाएं एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गईं।आरोप था कि विभाग ने घर बैठे ही जांच रिपोर्ट तैयार कराकर दुकान को बहाल करा दिया है। ऐसे में जब तक पुन: जांच कराकर कार्रवाई नहीं होती है और राशन की निकासी स्थगित नहीं होता है, तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *