लेटेस्ट टेक्नालॉजी की मदद ने दिलाई पुलिस को सफ़लता।
शिवपुर पुलिस ने उड़ीसा से आये लुटेरों को को पकड़ने के लिए सीसी टीवी के फुटेज को आधार बनया लेकिन फुटेज स्पष्ट न होने के वजह से पुलिस के माथे पर बल पड़ गए।बकौल क्षेत्राधिकारी राजकुमार यादव कुछ् नए साफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के बेहतर समन्वय से जहाँ लुटेरे की साफ तस्वीर सामने आई वही बेहतर नेतृत्व क्षमता के वजह से पुलिस लूटेरों के करीब पहुँची।
यह सम्भव हुआ लैपटॉप पर लगभग 72 घण्टे के मेहनत के बुते पर साफ तस्वीर आने के बाद सर्किल के सभी तेजतर्रार दरोगाओं और सिपाहीयों को लगाया गया।इस वजह से पुलिस लुटेरो को जद में लेने में क़ामयाब हुई।इस बाबत सीओ कैण्ट ने बताया की व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने में बरती जा रही लापरवाही इस तरह की घटनाओ में इजाफे की वजह रही है उन्होंने अपील की है की अपने अपने प्रतिष्ठानों पर बेहतर क़्वालिटी के कैमरे लगाये जो उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत बेहतर होगा।इस खुलासे पर टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 नगद और नटनीयादाई व्यापर मंडल की और से 11 हजार नगद की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध् करी गई है।