नेपाल मे भीषण बाढ से अब तक 30 लोगो की गयी जान कई लापता

★लगातार भारी बारिश व नदियों का बढ़ा जलस्तर बना कारण।
★हेलिकॉप्टर बचाव कार्य मे लगे।
नेपाल में भीषण बाढ़ से अब तक कुल 30 लोगो को मृत्यु हो चुकी है जिसमे पुठान मे 11, गुल्मी 7 , पाल्पामे 4 , बागलुग 4, मनकापुर 3, उदयपुर मे 1, लोगो की मुत्य हो गयी है । सोनौली महराजगज नेपाल मे भारी बर्षा के चलते राप्ती , कणाली , कोशीनदी, तिनाउ नदी , भेरी नदी के जल स्तर खतरासुची से ऊपर बहरहे । बाढ के कारण नेपाल मे ३० लोगो ने अपनी जान गवा दी और २७ लोग लापता हो गये । बाढ मे हजारो घर डुब गये है।
होलिया फतेपुर गंगापुर मटेहिया बेतहनी  खासकुश्मा कंचनपुरबैजापुर  दाग सोनसरी बलरामपुर पुरी तरह से जल मगन हो गये । 
लोग सडको के किनारे पर फसे हुये है । नेपाल प्रशासन और सेना के हेलिकापटर से बचाव कार्य किया जा रहा । लापता लोगगो को बाढ के पानी मे खोजा जा रहा है ।

●नेपाल सीमा क्षेत्रो मे दुकानो पर टिन नम्बर का प्रदर्शन हुआ अनिवार्य।
सोनौली महराजगज  भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली नौतनवा भगवानपुर खनुवा ठुठीवारी सहित क्षेत्रो मे दुकानो पर टिन नम्बर का प्रदर्शन अनिवार्य हो गया जिससे यह पता चल सके के कितने दुकानो पर टिन नम्बर है और कितनो पर नही जिससे उनके उपर कार्यवाई किया जा सके। वाणिज्यकर विभाग के आयुक्त मुकेश मेश्राम नेबताया की पंजीकुत ब्यापारी अपना टिन नम्बंर प्रतिष्ठान दुकान अथवा शोरूम के साई बोर्ड पर बाहर और अन्दर प्रदर्शित करेगे । बाराणसी के आयुक्त मुके मेश्राम ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त आयुक्त को निदेश दिया कि वे सुनिश्चित कराए कि सभी पंजीकुत ब्यापारी अपना टिन नम्बंर बोर्ड पर प्रदशित करे । प्रदेश संगठन मन्ती आर के रौनियार ने एक प्रेस बिज्ञपति मे कहा की जिन ब्यपारी के टिन नम्बर नही है वह लेले और जिनके पास है वह प्रदर्शित करे खास कर भारत नेपाल बाडर क्षेत के ब्यपारीयो पर वाणिज्य विभाग के नजर है डिस्प्ले बोर्ड पर स्टीकर नही लगाये जाने पर विभागीय अधिकारी कार्रवाई कर सकते है जिससे ब्यपारी सचेत रहे और नियमो का पालन करे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *