रामपुर के खास समाचार ललित,मोहित एवं रवि शकर के साथ
●डॉक्टर ताज मोहम्मद के समर्थन में उतरी कांग्रेस। सपा मंत्री के कहने पर मुकदमा कराने वाली सपा कार्यकर्ता का हो नार्को टेस्ट :- फैसल लाला
आज दिनांक 28 /7/2016 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने डॉक्टर ताज मोहम्मद के समर्थन में बरेली बरेली गेट स्थित कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए फैसल लाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे तरीके से डॉक्टर ताज मोहम्मद के साथ खड़ी है मंत्री के इशारे पर झूठा मुकदमा कराने वाली महिला का नारको टेस्ट होना चाहिए मंत्री खुलेआम अपने राजनैतिक मुखालिफ हो को 2 घंटे में सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं
यदि इतने ही बहदुर हैं तो महिलाओं को आगे करके मुकदमा करने के बजाए खुद निकल कर मैदान में आए फैसल लाला ने कहा कि जनता के पैसे का दुरुपयोग कर के विदेश में जाकर बॉडी मसाज कराने से अच्छा होगा की बेरोजगारों को रोजगार से जुड़ने के बारे में सोचे आज लोग बेरोजगारी और भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं फैसल लाला ने डॉक्टर के मामले पर शहर के सभी डाक्टरों को एकजुट होकर हड़ताल करने की अपील की है इस बैठक में जिला कांग्रेस प्रवक्ता सिफत अली खान,सतनाम सिंह, शहजादे अली, पप्पू अंसारी, महेश सैनी, जाहिद अली, असलम मास्टर, गुड्डू अली,मोहम्मद रजा सलामत अली,अनीश पार्षद,मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नसीम मलिक आदि लोग मौजूद रहे ।
●कांग्रेस से टिकट की मांग करेगा रामपुर का भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ।
भारतीय वाल्मीकि समाज धर्म समाज धर्म समाज यूथ विंग के प्रदेश महासचिव पवन अनार्य ने कहा कि आजादी से आज तक इसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी ने मिलक और शाहबाद विधानसभा से बाल्मीकि समाज को टिकट नहीं दिया है 29 जुलाई को राहुल गांधी के लखनऊ आगमन पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोग विधानसभा के लोग विधानसभा मिलक और शाहाबाद की सीट पर कांग्रेस के जिला सचिव कुमार एकलव्य वाल्मीकि को टिकट देने की मांग करेगा उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस से टिकट मांगने वालों के चरित्र से राहुल गांधी को अवगत कराएंगे समस्त मंडल में भी अभियान चलाकर एकलव्य वाल्मीकि को टिकट देने की मांग की जाएगी इस दौरान आदित्य, शिवा दैत्य, अमन रत्नाकर,अक्षय वाल्मीकि,साहिल कुमार, विनय चौधरी,हिमांशु चौहान, शिवम वाल्मीकि ।
● मंलग बाबा के 166 वें उर्स में जायरीनों ने चादरपोशी कर मांगी दुवाऐं ।
हज़रत शाहू-शाह मलंग बाबा रहमतुल्ला अलैह का 166 वां तीन दिवसीय उर्स बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।उर्स में कुल उलेमाओं द्वारा तकरीर,कव्वाली व तीनों दिन बराबर लंगर और चादरपोशी का सिलसिला चलता रहा।नगर के मोहल्ला बिशारत नगर स्थित हजरत की दरगह पर उर्स गुरूवार सवेरे कुरआन ख्वानी से की गई।फिर कुल पड़ा गया।उसके बाद हज़रत की शान में नात-ए-पाक पेश की गई।सबसे बाद में क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुवायें की गई।इस दौरान दरगह के गददी नशीन नासिम बावा ने बताया की हज़रत के मुरीदो का भारी संख्या में आना शुरू हो गया है।और दूरदराज से आने वाले जायरीनो के लिए खास बंदोबस किया गया।इस दौरान दरगाह परिसर को काफी खूब सूरत ढ़ंग से सजाया गया है।
●जुर्म से जंग में अपराध को कानून का मुंहतोड़ जवाब।
दिनांक 28-07-2016 को संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा क्राईम कंट्रोल करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत जनपद रामपुर पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
■थाना शहजादनगर:-
दिनांक 28-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 02 अभियुक्तगण को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत् है ।
■गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-ओंमपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल निवासी चन्दपुरा कदीम थाना शहजादनगर रामपुर।
02-ऋषिपाल पुत्र महेन्द्रपाल निवासी चन्दपुरा कदीम थाना शहजादनगर रामपुर ।
■थाना शाहबाद:-
दिनांक 28-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 03 अभियुक्तगण को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत् है।
■गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-सुरजीत पुत्र भूप सिंह निवासी चन्दपुरा सालिग थाना शाहबाद रामपुर ।
02-प्रेमपाल पुत्र खयालीराम निवासी ऊंचा गांव थाना शाहबाद रामपुर ।
03-अंकित पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय निवासी ऊंचा गांव थाना शाहबाद रामपुर।
■थाना भोट:-
दिनांक 28-07-2016 थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को मु0अ0सं0 197/16 धारा 354,323 भादवि व 8 पास्कों एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्न प्रकार है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01- जीवन पुत्र गेदनलाल निवासी ग्राम वाजिदपुर का मझरा थाना भोट रामपुर।
●दिनांक 28-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 01 अभियुक्त को धारा 151 द0प्र0सं० के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-चंचल सिंह पुत्र मथूरी निवासी ग्राम कोयली थाना भोट रामपुर।
●थाना गंज:-
दिनांक 28-07-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 02 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत् है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-सुभान पुत्र छोटे निवासी वेगम वाली बगिया थाना गंज रामपुर।
02-लईक पुत्र मंजू निवासी जेलरोड छोटे शाहब का बाग थाना कोतवाली रामपुर।
●थाना अजीमनगर:-
दिनांक 28-07-2016 थाना अजीमनगर, रामपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 252/16 धारा 147,148,149,452,504, 506 भादवि ने वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्न प्रकार है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-शब्बन पुत्र मोहब्बत अली निवासी ग्राम वजावाला थाना अजीमनगर रामपुर।
●थाना स्वार:-
दिनांक 28-07-16 थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद देसी तमंचा नाजायज 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । इस संबंध में थाना स्वार रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्न प्रकार है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-अकिल खान पुत्र खिताब खां निवासी ग्राम अलीनगर उत्तरी थाना स्वार रामपुर।
■दिनांक 28-07-2016 को संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा क्राईम कंट्रोल करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद रामपुर पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनका विवरण निम्नवत् है।
●थाना गंज:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना गंज, रामपुर पुलिस सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे तो 480 रूपये नगद बरामद हुए। इस संबंध में थाना गंज रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्नवत है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-चमन पुत्र कमर शाह निवासी बाजोडी टोला थाना गंज रामपुर।
●थाना स्वार:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 नाजायज तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा करातूस बरामद हुए । इस संबंध में थाना स्वार रामपुर पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-अकील खां पुत्र खिताब खां निवासी अलीनगर थाना स्वार रामपुर।
■थाना कैमरी:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना कैमरी, रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 05-05 लीटर नाजायज शराब खाम बरामद हुई । इस संबंध में थाना कैमरी रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कीं गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-रामऔतार पुत्र सुखलाल निवासी जनुनागर थाना कैमऱी रामपुर।
02-हरभजन पुत्र उदल सिंह निवासी जनुनागर थाना कैमरी रामपुर।
■थाना सिविल लाइन:-
दिनांक 27-07-2016 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, क्रमश नम्बर 1 मु0अ०सं0 452/16 धारा 379,411 का वांछित अपराधी है व नम्बर 02 मु०अ०सं० 453/16 धारा 279,335,338 भादवि में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्नवत् है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त:-
01-मौ० बाबू पुत्र नसीर अहमद निवासी आजाद नगर मियां कालोनी पुरानी मस्जिद थाना मझोला जनपद मुरादाबाद ।
02-सिम्मी पुत्र छुन्नू निवासी बिसमिल्ला कालोनी थाना कोतवाली रामपुर।