पूर्वांचल समाज सेवा समिति ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। नगर पालिका परिषद लोनी के वार्ड नं0 46 के खुशहाल पार्क में कादरी मस्जिद के पास रविवार को पूर्वांचल समाज सेवा समिति ने गरीबो को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के हाथों से सैकड़ों गरीबों व जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किये।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये समिति के सलाहकार आफताब आलम ने कहा कि हमारे समाज मे अनेकों बेसहारा व जरूरतमंद लोग रहते हैं जिनको पेट भर खाना भी नसीब नही होता ना ही उन लोगों को तन ढकने के लिये कपडे नसीब होते है इस तरह के कैंपों का आयोजन उन जैसों सैकड़ों की संख्या मे आम लोगों के लिये एक संजीवनी की तरह होता है। किसी भी जरूरतमंद की सहायता करना भूखे को रोटी खिलाना, कपडे देना ,दान करना ये सब ईश्वरीय कार्य होते हैं पुण्य आत्माएं ईश्वर की मर्जी से ये सब करती है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मानव जीवन को सार्थक करने के लिये “मानव ही मानव के काम आये ” इसी सोच व सिद्धांत के साथ अपने जीवन को जीना चाहिये तथा हर समय गरीब व असहाय लोगों की जिस प्रकार संभव हो सहायता करनी चाहिए।