बलिया के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र अरविन्द यादव के संग

घर के बाहर से पत्रकार की बाइक हुई चोरी

(बलिया) सहतवार  शुक्रवार की रात्रि एक हिन्दी दैनिक समाचार के पत्रकार की दरवाजे पर से चोर मोटरसाईकिल उड़ा ले गये। पत्रकार द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है। वही एक पत्रकार की दरवाजे से मोटरसाईकिल चोरी की घटना लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

        बताया जा रहा है। कि एक हिन्दी समाचार के संवादाता  रितेश तिवारी की मकान सहतवार चाँदपुर मार्ग पर सहतवार थाने से महज लगभग 100 मी की दूरी पर ग्राम सभा बलेऊर मे है। वे शुक्रवार के शाम को  अपने दरवाजे पर अपने रिस्तेदार की  मोटरसाईकिल (WB01U-0037) खड़ी कर अन्दर सोने चले गये थे। शनिवार के सुबह दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो मोटरसाईकिल गायब थी। मोटरसाईकिल गायब देखकर उनका होश उड़ गया। मोटरसाईकिल को चारो तरफ खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नही चला। अन्त मे मजबूर होकर सहतवार थाने मे तहरीर दी।

लोकगीत, लोकनृत्य एवं लघु नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(बलिया) जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य एवं लघु नाटक प्रतियोगिता का आयोजन रविवार के जिला पंचायत में हुआ। नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से हुई लोकगीत, लोकनृत्य व नाटक प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कलाएँ उभर कर सामने आती दिखीं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल के रूप में टीडी कालेज के संगीत अध्यापक अरविंद उपाध्याय, जया उपाध्याय व साहित्यकार नवचन्द तिवारी थे।

जॉइन्ट मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने युवाओं को सन्देश दिया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहें। हार-जीत के रास्ते से गुजरते हुए एक दिन जरूर सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर अनेक प्रतिभाएं छुपी होती है। बस उसको निखारने और सामने लाने की आवश्यकता है। इसमें इसमें नेहरू युवा मंडल से बेहतर भूमिका किसी और  की नहीं हो सकती है। युवाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र एक अहम प्लेटफार्म है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि युवाओं को बेहतर दिशा देने में नेहरू युवा समन्वयक अपनी ओर से नई-नई पहल करें, जिला प्रशासन का हर सम्भव सहयोग मिलेगा। नेहरू युवा समन्वयक शुभम जैन ने आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता कराते रहने की बात कही।

प्रतियोगिता के दौरान लोकगीत में अमरेश यादव ने बेहतर प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार पाया, जबकि शंकर सुमन द्वितीय व अभिषेक यादव तृतीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य में पहले स्थान पर हरेंद्र राय, दूसरे पर खुशी व तीसरे स्थान पर राजकुमार रहे। इसी तरह एकांकी नाटक प्रतियोगिता में राहुल कुमार की टीम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक के माध्यम से पहला, जबकि अंकुश वर्मा की टीम ने अंधविश्वास पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दूसरा स्थान पाया। नेहरू युवा मंडल के अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान नेहरू युवा समन्वयक कपिलदेव, कुंवर सिंह के प्राचार्य फुलबदन सिंह, रणजीत सिंह, टीडी कालेज के संगीत अध्यापक अरविंद उपाध्याय, जया उपाध्याय, साहित्यकार नवचंद तिवारी, रश्मि गुप्ता के अलावा नेहरू युवा मंडल के सदस्य मौजूद थे।

8 जुआड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे

(बलिया)  पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 04/05.01.2020 की रात्री प्रभारी निरीक्षक रसड़ा  बलिया, SI श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह चौकी प्रभारी उत्तरी थाना रसड़ा बलिया व SI श्री धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी दक्षिणी व हमराहीओ के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुगाई के एक अमरुद की बाग मे 08 व्यक्तियों को ताश के पत्तों द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए समय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व फड़ पर जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय 4850/- रुपये फड़ से व जामा तलाशी से 18200/- रुपये के साथ 08 लावारिस वाहन बरामद किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रसड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

ईंट के भत्ते से 80 पेटी अवैध शराब बरामद

(बलिया) खेजुरी पुलिस द्वारा ईट भट्टे से 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (क्रेजी रोमियों विस्की) व 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

      पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अवैध शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 05.01.2020 को उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह के देखभाल क्षेत्र हेतु प्रानपुर इण्टर कालेज प्रानपुर के पास मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कल्यान डेहरा ईट भट्ठा पर बाहर की शराब है जो बिहार ले जाने के फिराक में कुछ लोग मौजूद हैं। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराही गणों के मौके पर पहुंचे कि दो व्यक्ति दिखाई दिये । जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किये। जिनको आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर मौके से समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि साहब गिरे हुए टीन शेड के पीछ पुआल से ढका हुआ शराब रखा गया है । जिसको हमलोग बिहार लेजाकर बेचतें हैं। पुआल को हटाकर देखा गया तो पेटियां रखी हुई थीं। पेटी को खोल कर देखा गया तो पेटी के अन्दर (crazy romeo whisky) अवैध शराब बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना खेजुरी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

गो-तस्करो पर लगा गैंगेस्टर

(बलिया) बांसडीह कोतवाली  पुलिस द्वारा पिछले माह  गश्त के दौरान एक पिकप  वाहन पर पांच राशि गोवंश पशुओं को तस्करी कर ले जाते हुए बरामद किया गया था तथा तीन अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार किया गया  था।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस को रोकने पर पुलिस वालों की हत्या करने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का  प्रयास किया गया ।जिसमें हेड कांस्टेबल श्याम नारायण वर्मा को चोटे आई इसके संबंध में थाना कोतवाली बांसडीह में मुकदमा अपराध संख्या 206 /19 धारा तीन / 5 /8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं मुकदमा अपराध संख्या 207 बटा 2019 धारा 307 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर के अभियुक्तों को जेल भेजा गया

क्योंकि अभियुक्त इस धंधे में काफी दिनों से संलिप्त थे और इनके द्वारा काफी दुस्साहस का कार्य किया गया इस पर इनके विरुद्ध श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बलिया से गैंग चार्ट अनुमोदित करा करके इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1/ 2020 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है उपरोक्त अभियुक्त गण वर्तमान समय में जिला कारागार बलिया में विरुद्ध है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *