यथार्थ सेवा समिति ने नगर की मुख्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी÷ नगर की चर्चित संस्था यथार्थ सेवा समिति समय समय पर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही हैl इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता की अगुवाई में समाधान दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगण में जिलाधिकारी के समक्ष पलिया नगर की कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नगर में आवारा घूम रहे सांड एवं गायों को गौशाला भिजवाने,
नगर में व्याप्त गंदगी एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने तथा बजाज चीनीमिल द्वारा निकलने वाली काली राख के उचित निस्तारण का समुचित प्रबंध कराने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया l अध्यक्ष बीना गुप्ता ने बतायाकि पलिया नगर की यह तीनों प्रमुख समस्याएं हैं क्योंकि नगरपालिका द्वारा सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध ना होने से नगर वासियों में विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं l जगह-जगह गंदगी के ढेर तथा खुलेआम घूमते पशुओं के झुंड के कारण सड़कों पर चलना दूभर है जिससे लोग आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैंl महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने कहा कि फैक्ट्री से निकलने वाली काली राख के कारण पलिया निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है l
जिलाधिकारी ने इन समस्याओं को प्रमुखता देते हुए अति शीघ्र इनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर संरक्षिका कुमुद महिंद्रा , जयंती बरनवाल लक्ष्मी गुप्ता, उर्मिला श्रीवास्तव इंदिरा श्रीवास्तव, मीनाक्षी गुप्ता , सुषमा, रेनू, शशी, पुष्पा, दया, नीलम गुप्ता,सुशीला गुप्ता , कृष्णा वर्मा, प्रीति तिवारी सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे l