देखे जनरल क़ासिम सुलेमानी का अंतिम लेख जो बटोर रहा सुर्खियाँ
आदिल अहमद
जनरल क़ासिम सुलेमानी ने अपने आखरी सफसे से के कुछ घंटों पहले अपने हाथों से कुछ शब्दों को लिखा है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, जनरल क़ासिम सुलेमानी ने अपनी शहादत से केवल कुछ घंटों पहले कुछ ऐसा लिखा कि वह सुर्ख़ियां बन गई है। जनरल सुलेमानी द्वारा लिखा गया अंतिम लेख कुछ इस तरह है।
हे ईश्वर मुझे अपना दीदार करा दे, हे ईश्वर मैं तुमसे मिलने के लिए बेचैन हूं, वैसा ही दीदार जिसके लिए हज़रत मूसा के पास देखने की ताक़त नहीं थी, हे मेरे ईश्वर मुझे पूरी तरह पवित्र स्वीकार कर। सारी प्रशंसा केवल पूरे संसार के पालनहार के लिए।
शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी ने इस लेख को गुरुवार 2 जनरवरी 2020 को दमिश्क़ से बग़दाद के लिए हवाई जहाज़ पर सवार होने से केवल कुछ मिनट पहले ही लिखा था। उन्होंने इसे लिखने के बाद अपने पेन को भी उसी काज़ग पर रख दिया और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इसके बाद वह समय कि जब वह बग़दाद पहुंचे तो उन्हें अमेरिका के हमले में शहीद हो गए