शिक्षक पात्रता परिक्षा-2019 के अन्तर्गत जनपद के 16 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों में परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 08 जनवरी 2020 को जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 के अन्तर्गत जनपद के 16 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह भ्रमणशील रहे तथा श्री हरि इण्टर कालेज, राजकीय रजा इण्टर कालेज, राजकीय महिला डिग्री कालेज एवं राजकीय खुर्शीद कन्या इण्टर कालेज सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाकर परीक्षार्थियों की सुविधा एवं विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुनिश्चित करायी गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
श्री हरि इण्टर कालेज में परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र प्रबन्धन द्वारा प्रवेश न दिए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की जिसपर जिलाधिकारी ने सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट से प्रवेश न दिए जाने के कारणों के बारे में पूछताछ की, जिस पर सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा निर्धारित प्रमाण-पत्र एवं पहचान सम्बन्धी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया जिस पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा सका है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों से कहा कि अभिलेखों के अनुसार पहचान की पुष्टि हो जाने के उपरान्त ही प्रवेश दिए जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश है जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। 02 पालियों में परीक्षा के दौरान 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 32 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई, जिनकी निगरानी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी एवं नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी गण भी भ्रमणशील रहे।