लोनी विधायक के कार्यालय पर पत्रकारों पर हुए हमले के प्रकरण में भारतीय प्रेस परिषद ने लिया संज्ञान
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। जहां एक तरफ घटना को 3 महीने बीत जाने के बाद भी लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के कार्यालय पर 2 पत्रकारो पर हुए हमले प्रकरण में अभी तक पुलिस हमलावरो का सुराग तक नही लगा पाई है। वही प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रकरण में संज्ञान लेकर मुख्य सचिव ,पुलिस महानिदेशक ,गृह विभाग ,उपजिलाधिकारी लोनी व विधायक नन्द किशोर गुर्जर तथा उनके प्रतिनिधि ललित शर्मा सहित 12 लोगो को नोटिस भेज 15 दिन के अंदर लिखित जवाब मांगा है।
साथ ही नोटिस में समय सीमा के अंदर कोई जबाब न देने पर जांच समिति के समक्ष उचित आदेश हेतु प्रस्तुत करने को कहा गया है। सचिव अनुपमा भटनागर ने नोटिस में जवाब तलब किया है कि प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण/ कुठारघात प्रतीत होता है। क्यो न आपके खिलाफ प्रेस परिषद अधिनियम ,1978 की धारा 13(1) के साथ पठित अधिनियम की धारा 15(4) के अंतर्गत इस मामले में परिषद द्वारा कार्रवाई क्यो न की जाये। बता दे कि बीते 19 सितम्बर को लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के बलराम नगर स्थित कार्यालय पर दो पत्रकारो सरताज खान व शौक़त अली पर 7-8 अज्ञात नकाबपोश हमलावरों द्वारा हमला किया गया था।
प्रकरण में लोनी बॉर्डर थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की थी। पुलिस से इंसाफ न मिलता देख पीड़ित पत्रकारो ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। मामले में पीड़ित पत्रकारो का कहना है कि देर से सही उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। उन्हें विश्वास है कि उनके हमलावर व साजिश कर्ताओ को सजा जरूर मिलेगी। लेकिन पुलिस से उन्हें अभी तक इंसाफ नही मिला है।