प्रयागराज का मंसूर अली पार्क बना दिल्ली का शाहीन बाग़
तारिक खान
प्रयागराज एन आर सी ,सी ए ए के खिलाफ प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में कल साँयकाल से बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं बच्चों संग बूढ़े नौजवान प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन जारी है।अनिश्चित कालीन धरना दे रहे लोगों की मांग है की एन आर सी और सी ए ए केन्द्र सरकार वापिस ले।धरने में जाती मज़हब राजनितिक दलों से हठ कर सभी लोग भाग लेकर सरकार से उक्त बिल को वापिस लेने के लिए रात भर प्रदर्शन करते रहे।
हाथों में तिरंगा और संविधान निर्माता भीमराव आम्बेडकर की तसवीर के साथ विभिन्न स्लोगन हाथों में लैकर नक़ाबपोश महिलाओं के साथ सोशल एक्टिवीस्ट आवाज़ बुलन्द करते हुए हम लेकर रहेंगे आज़ादी,हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद का नारा लगा रहे हैं।
धरने के समर्थन में रिचा सिंह,नेहा यादव,खुशनूमा बानों,सै०मो०अस्करी,अक्कुन अन्सारी सहित तमाम दलों के प्रतिनिधी प्रदर्शन में पहोंच कर उनकी हक़ की लड़ाई में उनके साथ रहने की बात कही वहीं प्रदर्शनकारीयों के लिए मुहल्ले के लोग खाने चाय और पानी की व्यवस्था सम्भाले हुए हैं।