अमरीकी हवाई हमले में 15 सीरियाई नागरिकों की मौत पर अमरीकी जनरल का बेतुका बयान
सज्जाद अली।
उत्तरी सीरिया के आवासीय क्षेत्रों एक बार फिर अमरीका ने हवाई हमला किया है, इस ताज़ा हमले में कम से कम 15 आम नागरिक हताहत हो गए हैं। सीरियाई समाचार सूत्रों के अनुसार अमरीका के लड़ाकू विमानों ने सीरिया पर अपने हमले जारी रखते हुए हलब प्रांत में स्थित मिन्बिज शहर के तवाजा नामक गांव पर भीषण बमबारी की है। लंदन स्थित सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने भी अमरीकी हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि अमरीका के ताज़ा हमलों में 15 आम नागरिकों की मौत हूई है जबकि घायलों में से कुछ की हालत बेहद चिंताजनक है।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश विरोधी तथाकथित अमरीकी गठबंधन के प्रवक्ता क्रिस्टोफ़र ग्रेवर ने एक बयान जारी किया है लेकिन गठबंधन के प्रवक्ता ने अपने बयान में नागरिकों के मरने पर खेद प्रकट किए बिना बड़ी बेशर्मी से कहा है कि नागरिकों की मौत के बावजूद अमरीकी गठबंधन सीरिया में हमले जारी रखेगा। क्रिस्टोफ़र ग्रेवर ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को सम्बोRधित करते हुए कहा कि हमारी बमबारी में आम नागरिकों के मरने से ऐसा लगता है कि आतंकवादी गुट दाइश आम नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मिन्बिज के पास स्थित तोख़ार नामक गांव पर अमरीकी युद्धक विमानों के हमले में 120 आम नागरिक मारे गए थे। दूसरी ओर आतंकवादी गुट जिब्हतुन्नुस्रा ने हलब के आवासीय क्षेत्रों में रॉकेट से हमला किया है जिसमें कम से कम 11 सीरियाई नागरिक मारे गए और 44 घायल हुए हैं।
इस बीच सीरियाई सेना के जवानों ने उत्तरी दरआ के कर्क क्षेत्र में जिब्हतुन्नुस्रा के आतंकवादियों पर हमला करके मशीनगनों से लैस कई वाहनों को नष्ट कर दिया है। इस हमले में कई आतंकवादी भी मारे गए हैं।
एक और सूचना के अनुसार दरआ क्षेत्र के एक दूसरे स्थान पर आतंकवादी गुट फ़्री सीरियन आर्मी का एक आतंकवादी अपनी कार में होने वाले चुंबकीय बम
विस्फोट में मारा गया है।