एलपीजी प्लांट में सिलेंडर भरने वाले ट्रकों से रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। एलपीजी प्लांट में सिलेंडर भरने वाले ट्रकों से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ ट्रकों से जबरन अवैध वसूली करता था। जिसे पुलिस ने जेल भेज बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि सरस्वती कॉलोनी साहिबाबाद जिला गा0 बाद निवासी छूत्री लाल मिश्रा पुत्र कालिका प्रसाद ने लोनी थाना में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह इंडेन बॉटलिंग प्लांट से ट्रकों में अपनी लेवर से माल भरवाता है तथा माल भरवाने व उतारने का उसे आदेश (ठेका) भी प्राप्त है। कुछ दिन से लगातार दादा उर्फ कुशलवीर नामक युवक अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर उनसे 140 रुपये प्रति चक्कर जबरन वसूली करता है तथा 20 हजार रुपये प्रति माह की मांग कर रहा है।
आरोप है कि न देने पर गाली गलौच ,मारपीट व जान से मारने की धमकी देते है। एसएचओ ने बताया कि मामले में गुरुवार की देर रात करीब 9 बजे जावली मोड़ से मुख्य आरोपी दादा उर्फ कुशलवीर पुत्र भवरसिंह निवासी खान पुर थाना बाबरी जिला शामली जो हाल में शालीमार गार्डन साहिबाबाद में रह रहा है को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।