प्रयागराज – पीड़ित का बयान दर्ज करवाने न्यायालय गये दरोगा की वकीलों ने किया जमकर पिटाई
तारिक खान
प्रयागराज। वकीलों द्वारा पुलिस कर्मियों के मार खाने की यह कोई भले ही पहली घटना न हो। मगर हर बार वकीलों द्वारा पुलिस कर्मियों की पिटाई करना और फिर कार्यवाही भी मार खाए पुलिस कर्मियों पर होना आम बात हो चुकी है। ताज़ा मामला सराय ममरेज थाने तैनात एक दरोगा का है। जो एक मुकदमे के पीड़ित का बयान दर्ज करने के लिए आज शुक्रवार को जिला न्यायालय आए थे। वहां एसीजेएम सात की कोर्ट में कहासुनी के बाद वकीलों ने पिटाई कर दी।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार माघ मेला क्षेत्र में करीब 20 दिन पहले 18 साल की युवती की गला घोंटकर हत्या के मामले में अब तक कुछ पता नहीं चला है। इससे पहले उतरांव में भी युवती को मारकर फेंका गया था। पुलिस को शक है कि दोनों मामले ऑनर किलिंग के हैं। इसी प्रकरणों में सराय ममरेज थाने में तैनात एक दारोगा मुकदमे के पीड़ित का बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को जिला न्यायालय आए थे। वहां एसीजेएम सात की कोर्ट में कहासुनी के बाद वकीलों ने पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि पीडि़त का बयान लेने के लिए दारोगा अजीत उपाध्याय शुक्रवार की दोपहर कचहरी परिसर पहुंचे थे। बताते हैं कि न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या सात के बाहर किसी बात को लेकर दारोगा का वकील से विवाद हो गया। बात बढ़ी तो अन्य अधिवक्ता भी वहां जुट गए। इसके बाद अधिवक्ता दारोगा अजीत उपाध्याय की पिटाई करने लगे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
उधर दारोगा की पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। तत्काल मौके पर फोर्स पहुंची और वकीलों के चंगुल से दारोगा को छुड़ाया। वकीलों की पिटाई से दारोगा की आंख पर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित दरोगा के तरफ से कोई तहरीर नही पड़ी है।