एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ

बलिया- अन्जनी राय
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार वृवृद्ध की मौत, युवक घायल–
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कर्णछपरा गांव के सामने शिवन टोला-बैरिया के बीच शुक्रवार की  देर शाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार अवधेश सिंह (55) निवासी कर्णछपरा की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार उनका पुत्र संतोष कुमार सिंह व सुनील (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।

कुवैत से युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम–
बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत का जवाहर नगर वार्ड में शुक्रवार की रात को कुवैत से मनोज गुप्त (26) का शव आते ही कोहराम मच गया। युवक कुवैत की एक कंपनी में परिवार की माली हालत सुधारने के लिए काम करने गया था। कंपनी में 40 फीट की ऊंचाई पर बेल्ट बांधकर वेल्डिंग करते समय बेल्ट टूट जाने से वह नीचे गिर पड़ा।
आपसी मतभेद और एक दूसरे को फर्जी तरीके से फंसाने के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
बलिया। उभांव थाना के शाहपुर अफगां गांव में फर्जी मुकदमा में एक-दूसरे को फंसाने के चक्कर में लंबे समय से चल रहे विवाद में पुलिस ने शनिवार को भाजपा नेता व पूर्व प्रधान रणजीत कुशवाहा व मुन्ना राजभर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नन्हें राम सरोज ने बताया कि दोनों पक्ष लंबे समय से एक दूसरे पर फर्जी मुकदमा कराने को लेकर तरह-तरह के षडयंत्र रचते रहे हैं और गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव बना हुआ था। इसमें रणजीत कुशवाहा भाजपा के सीयर देहात मंडल अध्यक्ष हैं।
विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया। विकास खंड चिलकहर के पाण्डेयपुर (संवरा) गांव में शनिवार की सुबह विद्युत करेंट की चपेट में आने से राजेश यादव (32) निवासी पाण्डेयपुर की मौत हो गई। वह ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने गया हुआ था। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश–
बलिया। उपजिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार ने रानीगंज व बैरिया बाजार में अतिक्रमण करने वालों से आग्रह किया है कि तीन दिनों के भीतर वे स्वत: अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा की स्थिति में बलपूर्वक हटवाया जाएगा व संबंधित से जेसीबी व मजदूरों का किराया भी वसूल किया जाएगा।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मरी भैंस के मालिक को मिला राहत चेक–
बलिया। पिछले महीने आकाशीय बिजली गिरने से मदन यादव की भैंस की मौत हो जाने से प्रशासन की तरफ से शनिवार को उन्हें क्षेत्रीय लेखपाल अख्तर हुसैन ने 30 हजार रुपये का राहत चेक प्रदान किया।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल– 
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार-सरायभारती मार्ग पर नरनी मठिया के पास शनिवार की सुबह 10 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार राजू गुप्ता (27) घायल हो गए। इनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *