देवरिया के प्रमुख समाचार, शत्रुजीत त्रिपाठी के साथ।
★शत्रुजीत त्रिपाठी★
1 – जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
जनपदीय पुलिस द्वारा धारा-107/116/151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजा गया। 01 व्यक्ति के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत चालान न्यायालय किया गया।
2 – मारपीट के आरोप में 06 व्यक्तियों पर केस–
अभय कुमार मिश्र पुत्र ओमप्रकाश मिश्र, निवासी धनौती खुर्द, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया द्वारा सूचना दिया गया कि रिभव मिश्र पुत्र विवेक मिश्र आदि 06 व्यक्ति, निवासीगण न्यू कालोनी, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया द्वारा पुरानी रंजिश में वादी को रास्ते में रोक कर गाली, धमकी देते हुए मारा पीटा गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अपराध धारा 147/341/323/504/506/352 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
3 – दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित–
नीतू शाही पत्नी राजीव शाही, निवासी निभनिया, थाना खामपार, जनपद देवरिया, हाल पता सोन्दा, थाना कोतवाली, द्वारा सूचना दिया गया कि दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उनके पति राजीव शाही पुत्र स्व0 नरेन्द्र शाही आदि 07 व्यक्ति, निवासीगण निभनिया, थाना खामपार, जनपद देवरिया द्वारा गाली, धमकी व प्रताड़ित करते हुए मारा पीटा गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अपराध धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। इसी क्रम में शिवांगी सिंह पत्नी कौशल किशोर सिंह, निवासी करनपुर, थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया को उनके पति कौशल किशोर सिंह आदि 07 व्यक्ति, निवासीगण उपरोक्त द्वारा प्रताड़ित करते हुए गाली, धमकी दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना रूद्रपुर पर अपराध धारा 498ए/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
4 – मारपीट कर बेहोश करने के आरोप में 07 व्यक्तियों पर केस–
मुर्तुजा अंसारी पुत्र दीन अंसारी, निवासी जमुना सदन, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया द्वारा सूचना दिया गया कि नदीम लारी पुत्र रियाज लारी, निवासी मोतीलाल रोड, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश में लाठी, डंडे व लोहे के राॅड से मार पीट कर बेहोश कर दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना केातवाली पर अपराध धारा 147/148/308/323 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है