अपराध व अपराधियो पर अंकुश – बलिया की 22 जुलाई की कामयाबी।
अन्जनी राय
? मनोज कुमार झा पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के उपर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में थाना बैरिया पर आज दिनांक 22.07.2016 को बडी कामयाबी हासिल हुई है। उल्लेखीनीय है कि स्वाट टीम प्रभारी अपने हमराहियों के साथ रात्रि के समय क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की जनपद जौनपुर से चले एक ट्रक जिसका नम्बर युपी 62 टी 7900 है, में 22 अदद बैल जो वध के लिए बिहार ले जाये जा रहे है,
जो स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल द्वारा थाना बैरिया के चैकी चांद दीयर पर सम्पर्क कर अपने साथ लेकर चेकिंग किया जाने लगा तो बलिया की तरफ से आ रही ट्रक को रुकने का इशारा करने पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक न रोक कर ट्रक को और तेज गति में करके वहां से बिहार की तरफ भागने का प्रयास किया। लेकिन आगे मांझी पुल से पहले लगे वन विभाग चेक पोस्ट पर लगे बैरियर पर चेकिंग होने के कारण जाम लगा था इस कारण ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग न सका और अपना ट्रक रोड पर ही छोड कर अंधेरे का लाभ उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। पीछे से आ रहे स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह व चांद दीयर चौकी प्रभारी मय हमराह ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया और ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें 22 अदद बैल बरामद हुए। जिसमें ट्रक चालक के विरुद्ध थाना बैरिया में मु0अ0सं0 249/16 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम में दिनांक 22.07.2016 को समय 04.30 बजे मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जो स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल द्वारा थाना बैरिया के चैकी चांद दीयर पर सम्पर्क कर अपने साथ लेकर चेकिंग किया जाने लगा तो बलिया की तरफ से आ रही ट्रक को रुकने का इशारा करने पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक न रोक कर ट्रक को और तेज गति में करके वहां से बिहार की तरफ भागने का प्रयास किया। लेकिन आगे मांझी पुल से पहले लगे वन विभाग चेक पोस्ट पर लगे बैरियर पर चेकिंग होने के कारण जाम लगा था इस कारण ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग न सका और अपना ट्रक रोड पर ही छोड कर अंधेरे का लाभ उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। पीछे से आ रहे स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह व चांद दीयर चौकी प्रभारी मय हमराह ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया और ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें 22 अदद बैल बरामद हुए। जिसमें ट्रक चालक के विरुद्ध थाना बैरिया में मु0अ0सं0 249/16 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम में दिनांक 22.07.2016 को समय 04.30 बजे मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
1. 22 अदद बैल
2. 01 ट्रक 12 चक्का नम्बर युपी 62 टी 7900
बरामदगी कराने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री सुशील शुक्ला स्वाट टीम प्रभारी बलिया।
2. उ0नि0 श्री रविन्द्र प्रताप यादव चौकी प्रभारी चांद दीयर बलिया।
3. कां0 जगदीश मौर्य स्वाट टीम बलिया।
4. कां0 विजय तिवारी स्वाट टीम बलिया।
5. कां0 शहजाद जमां खां स्वाट टीम बलिया।
6. कां0 अनुप सिंह स्वाट टीम बलिया।
7. कां0 आलोक सिंह स्वाट टीम बलिया।
8. कां0 अखिलेश यादव थाना बैरिया बलिया।
9. कां0 अच्छेलाल यादव थाना बैरिया बलिया।
?थाना गडवार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 938/16 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियुक्त मुन्ना चैहान पुत्र बाबू राम चैहान साकिन एक डेरवां थाना गडवार बलिया को उ0नि0 राणा प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त को बहद ग्राम हथौडी से दिनांक 21.07.2016 समय 13.30 बजे गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
बरामदगी 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब
2. मु0अ0सं0 939/16 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियुक्त तारकेश्वर चैहान पुत्र संत चैहान साकिन बंग्ला थाना गडवार बलिया को उ0नि0 राणा प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त को बहद ग्राम हथौडी से दिनांक 21.07.2016 समय 13.30 बजे गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
बरामदगी 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब
3. मु0अ0सं0 940/16 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र शंकर यादव साकिन हृदयपुर इन्दरपुर थाना गडवार बलिया को उ0नि0 अनिल चैरसिया मय हमराह द्वारा अभियुक्त के घर से दिनांक 22.07.2016 समय 08.00 बजे गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
बरामदगी 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब
?थाना रेवती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 15/15 धारा 354(ख) व 8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सुखदेव साहनी पुत्र साकिन रेवती कस्बा थाना रेवती बलिया को थानाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त के घर से दिनांक 22.07.2016 समय 06.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
?थाना दोकटी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 135/16 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियुक्त देवता नन्द सिंह पुत्र फुलेश्वर सिंह साकिन कर्ण छपरा थाना दोकटी को थानाध्यक्ष बच्चेलाल सरोज मय हमराह द्वारा अभियुक्त को कर्ण छपरा से दिनांक 22.07.2016 समय 05.30 बजे गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
बरामदगी 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब
?थाना सिकन्दरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 298/16 धारा 308,330,504,506 भादवि में अभियुक्त परमात्मा सिंह पुत्र स्व0 रामसोच सिंह साकिन उचरांव थाना सिकन्दरपुर बलिया को उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त को बस स्टैण्ड सिकन्दरपुर से दिनांक 22.07.2016 समय 08.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।