दो बरसात भी नहीं झेल सकी प्राथमिक विद्यालय की छत, बीईओ ने दिया जांच का आश्वासन।
बलिया। अन्जनी राय। विकासखंड चिलकहर के गोपालपुर दलित बस्ती में वर्ष 2013-14 में बने प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में मानक की अनदेखी से यह दो बरसात भी नहीं झेल सका है। घटिया तरीके से कराए गए निर्माण के कारण इसके छत में दरार पड़ गई है तो बारिश में टपकने भी लगी है। ग्रामीणों ने उसी दौरान घटिया निर्माण का आरोप लगाया था लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा इसका खामियाजा छात्रों के साथ शिक्षक भी दो वर्ष में ही भुगतने लगे हैं।
बाउंड्रीवाल व शौचालय का भी नहीं हुआ निर्माण।
सबसे बड़ी बात है कि विद्यालय में अभी तक हैंडपंप तक नहीं लगा है।
खंड शिक्षाधिकारी लालमुनि कन्नौजिया ने कहा कि भवन के निमित्त आया पूरा बजट वित्तीय वर्ष 2014 तक खर्च कर दिया गया है। इसमें आधे-अधूरे निर्माण के साथ शौचालय व हैंडपंप नहीं लगाने की जांच कराई जाएगी।