जलता सिलेंडर पड़ोसी के घर फेंका, लगी आग।
ग़ज़ियाबाद। कुलदीप। अंसार विहार कालोनी के एक घर में बुधवार को लीकेज होने से रसोई सिलेंडर में आग लग गई। हड़बड़ी में मकान मालिक ने आग लगे सिलेंडर को किसी तरह बाहर फेंका तो वह पड़ोसी के घर जा गिरा। इससे पड़ोसी के घर में आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अंसार विहार कालोनी निवासी कैलाश के घर में रखा सिलेंडर शाम को लीकेज हो गया। इससे उसमें आग लग गई। कैलाश ने किसी तरह सिलेंडर को खींचकर बाहर निकाला और बाहर फेंक दिया, लेकिन हड़बड़ी में सिलेंडर पड़ोसी राम निवास के घर पर जा गिरा। राम निवास के घर के दरवाजे के पास सिलेंडर के गिरते ही आग लग गई। देखते ही देखते पूरे घर ने आग पकड़ ली। इतने में शोर मच गया। लोगों ने रामनिवास और उसके परिवार को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस दौरान सिलेंडर फटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पानी डालकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। राम निवास के घर में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जल गया। कैलाश भी इस घटना से बहुत क्षुब्ध है।