ग्रामीण क्षेत्र की रोड बनाने में हो रहा घटिया मटेरियल का इस्तेमाल
सुदेश कुमार
बहराइच : उत्तर प्रदेश में जँहा प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को सुधारने की वादे और दावे करते नज़र आ रही वंही उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही अनियमितता से लोग परेशान है ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के चित्तौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में बन रही आरसीसी रोड का है जँहा निर्माण हो रही आर सीसी रोड जिसमे डस्ट/बालू की जगह भट्टे से राबिश डाली गई है और मौरंग में बालू मिक्स करके मसाले लाकर ढलाई की जा रही है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने इस सममस्या के विषय मे शासन से जांच की मांग की है।
जब ग्रामीणों ने इस सम्बंध में ठेकेदार से बात करते है तो ठेकेदार कहते है जहां जाना हो जा सकते हो मटेरियल महंगा हो गया है अब ऐसे निर्माण करवा पाएंगे ठेकेदार की इस तरह बात से ये लगता है कि रोड का निर्माण सरकार के पैसों से न होकर बल्कि ठेकदार के पैसों हो रहा है!